हरदुआ-चाकघाट मार्ग में कल से शुरू हो जाएगी टोल वसूली,
रीवा हरदुआ-चाकघाट मार्ग पर बुधवार से टोल कीवसूली शुरू हो जायेगी। एजेंसी ने टोल वसूलने की सारी तैयारी पूरी कर ली है। इस मार्ग पर वाहनों को दो स्थानों पर टोल देना होगा। इधर निजी वाहन और यात्री बसों को टोल से मुक्त रखा गया है। गौरतलब है कि पहली बार इस मार्ग पर वाहनों से टोल की वसूली की जा रही है। टोल की वसूली एक फरवरी को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। टोल वसूली की अवधि दो साल के लिये निर्धारित की गई है। इस मार्ग पर दो टोल प्लाजा स्थापित किये गये हैं।
खुशखबरी : Rewa जिले के इस toll plaza में निजी वाहनों का नहीं लगेगा toll
इन दोनों टोल प्लाजा में टोल की दरें अलग-अलग रखी गई है। पहला टोल बम्हनी में बनाया गया है। यहां हल्के व्यावसायिक वाहनों से 80 रूपये, ट्रकों से 195 रूपये और मल्टी एक्सल ट्रक से 390 रूपये टोल के रूप में वसूले जायेंगे। दूसरा टोल प्लाजा डगडगैया में लगाया गया है। इस प्लाजा में हल्के वाणिज्यिक वाहनों से 75 रूपये, ट्रक से 185 रूपये और मल्टी एक्सल ट्रक से 370 रूपये वसूले जायेंगे। जिस मार्ग पर टोल की वसूली शुरू की जा रही है, उसकी लम्बाई 92.25 किलोमीटर है।