रीवा में सेंध लगाकर लाखों की चोरी
पुरुष रिश्तेदारी में गए थे बाहर, महिलाओं के हवाले था घर, आधी रात दीवार में होल कर 18 हजार कैश सहित गहने ले गए चोर
रीवा जिले के नईगढ़ी थाना अंतर्गत सुमेदा कला गांव में सेंध लगाकर लाखों की चोरी का मामला सामने आया है। सूत्रों की मानें तो साकेत परिवार के सदस्य बाहर गए थे। जबकि घर महिलाओं के हवाले था। ऐसे में आधी रात अज्ञात बदमाश दीवार में सेंध लगाकर 18 हजार रुपए कैश सहित लाखों रुपए के गहने व जेवर पार कर दिए। सुबह महिलाओं की नींद खुली तो घर अस्त व्यस्त मिला।
जिसके बाद पुरूषों को सूचना दी गई। चोरी की बात सुनकर घर के जिम्मेदारों ने पुलिस को अवगत कराया। जानकारी के बाद नईगढी थाना प्रभारी दल बल के साथ घटनास्थल का निरीक्षक किए। दोपहर के बाद चोरी का अपराध दर्ज कर लिया गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि आए दिन क्षेत्र में चोरी हो रही है। पुलिस गस्त कहीं नहीं होती। जिससे बदमाशों के हौसले बुलंद है।
मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार गुरुवार की दरमियानी रात्रि दुर्गा प्रसाद साकेत पुत्र मोहन लाल 50 वर्ष निवासी सुमेदा कला के घर को अज्ञात बदमाशों ने निशाना बनाया है। दावा है कि घटना वाली रात पुरूष घर से बाहर थे। ऐसे में अज्ञात बदमाशों ने पीछे की दीवार में सेंधमारी कर दी।
दावा है कि शातिर बदमाशों ने पहले से रैकी कर रखी थी। क्योंकि सबसे पहले बदमाशों ने बक्सा काे निशाना बनाया है। पीडित परिवार ने बताया कि सास के 10 हजार रुपए, बड़ी बहू के 5 हजार रुपए और छोटी बहू के 3 हजार रुपए कुल 18 हजार नकदी पार कर दिए है। साथ ही महिलाओं के मंगल सूत्र, बिछिया, चैन आदि आभूषण मिलाकर 2 लाख रुपए की चोरी की है