REWA TIMES

बैकुंठपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डाक्टर से लेकर स्टाप तक रहते है गायब मरीजों की सेहत और सुरक्षा भगवान भरोषे,पूर्व के कलेक्टर डा.इलैया राजा टी ने स्वास्थ विभाग में सुधारी थी व्यवस्था ,वर्तमान में हो गई धड़ाम

बैकुंठपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अस्सी से अधिक गांव के मरीज का आना जाना बना रहता है पर हाल ही में सिरमौर ब्लाक में प्राथमिक एवं उप स्वास्थ्य केंद्रों की हालत मत पूछिए अस्पताल की जगह निजी क्लीनिक में ज्यादा समय डाक्टर देते है। जिले के बैकुण्ठपुर नगर क्षेत्र के वार्ड 15 में स्तिथि पीएचसी में बुधवार सुबह 7 बजकर 15 मिनट पर अस्पताल में गर्भवती महिला फर्श पर लेटी हुई थी मौके पर न अप्तकालीन डाक्टर, नर्स ,स्टाप तक गायब मिले। जिनसे मरीजों की सेहत और सुरक्षा में भारी चूक हो रही है और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की हालत दयनीय होती जा रही है।




MP : दुकानदार को सभी ब्रांड की रखनी होगी शराब, सरकार निर्धारित कर सकेगी सूची

आखिर सुबह के पाली में जिनकी डियूटी लगाई गई थी वह अपने कक्ष पर बैठने की जगह कहा गायब हो गए थे।ड्रेसिंग रूम के अलावा दवा कक्ष,कम्प्यूटर कक्ष,नर्स कक्ष डाक्टर कक्ष में कोई भी नही मिला। ऐसे में भर्ती गांव की गर्भवती महिला परेशान दिखी।हालत यह थी कि बेड पर चादर तक नसीब नही था वह खुद ओढ़ना घर से लाई हुई थी । जानकारी लेने पर बताया गया कि घर से लाए थे।साथ ही फील्डर युक्त पानी तक नसीब नही था।जबकि गर्मी का दौर शुरू हो चुका है




MP NEWS : विकास यात्रा के नाम में BJP का ढोंग उजागर,नहीं मिला विकाश तो खुद ही भरने लगी सड़क के गड्डे




गर्भवती मरीजों के लिए मनोरंजन के लिए टीवी लगाई पर वह भी बंद हालात में मिली। हाल ही में मेडिकल आफिसर डॉ विजय गुप्ता प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था देख रहे है पीएचसी बैकुंठपुर में लचर व्यवस्था से मरीज प्राइवेट अस्पताल या जिले के सरकारी अस्पताल में जाने को मजबूर है। जबकि मेडिकल ऑफिसर का कमरा भी एलर्ट है क्लीनिक भी खोल रखे है इसके बाद भी व्यवस्था नहीं सुधर पा रही है। इसके पूर्व कलेक्टर डा इलैया राजा टी थे तब रीवा शहर के अलावा ग्रामीण अस्पतालों में टीम गठित कर औक्षक निरीक्षण और व्यवस्था की सतत निगरानी करने लगते थे।उनके जाने के बाद से हालत दयनीय हो गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *