mumbaiairport-kDuE--621x414@LiveMint

Rewa News: रीवा में बनेगा प्रदेश का छठवां एयरपोर्ट उड़ेंगे यात्री विमान, जानिए पूरी खबर

 

Rewa News Today: भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण हवाई अड्डे के बुनियादी ढांचे के विकास और संचालन की पूरी लागत वहन करेगा। हवाई सेवा शुरू होने से रीवा व आसपास के क्षेत्रों में आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी। नए साल में रीवा वासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। विंध्य क्षेत्र के प्रमुख नगर रीवा में मध्यप्रदेश का छठा हवाईअड्डा बनने जा रहा है।



व्हाइट टाइगर सफारी देखने के लिए बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटकों के रीवा आने की उम्मीद है। फिलहाल 50 करोड़ रुपए का टेंडर हो चुका है। मास्टर प्लान के अनुसार रीवा में 1800 गुणा 45 मीटर हवाई पट्टी, टर्मिनल भवन, आइसोलेशन-बे, एप्रन, सर्विस बिल्डिंग, कार पार्किंग, डीवीओआर एवं चारदीवारी का निर्माण किया जायेगा.





रीवा हवाई पट्टी को एयरपोर्ट के रूप में विकसित करने के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने प्रथम चरण में 50 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं। 50 करोड़ के निर्माण कार्य की टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। निर्माण कंपनी को वर्क ऑर्डर दे दिया गया है। शेष लगभग 150 करोड़ रुपये भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण से बाद में उपलब्ध होंगे।

उड़ान रीवा से शुरू होगी

रीवा हवाईअड्डे का उन्नयन कर एटीआर-72 प्रकार के विमान लगाए जाएंगे। इसके लिए राज्य सरकार से 290 एकड़ जमीन उपलब्ध कराने को कहा गया था। अब राज्य उड्डयन विभाग ने कलेक्टर रीवा को चोरहट्टी, चोरहट्टा, अगदल, उमरी और पटेरी गांवों में 99.6 हेक्टेयर निजी भूमि का अधिग्रहण करने को कहा है. इसके लिए कार्य विभाग के माध्यम से रीवा कलेक्टर को 200 करोड़ का बजट दिया गया है.




अब हवाई सेवा नहीं होने के कारण सतना-रीवा के निवासी जबलपुर, भोपाल और इलाहाबाद के लिए उड़ानें भरते हैं। रीवा में केवल एक हवाई पट्टी है। इससे पहले रीवा से 9 सीटर एयर टैक्सी शुरू की गई थी, लेकिन हवाई पट्टी के अपग्रेडेशन के कारण इसे बंद कर दिया गया था।





पूर्व मंत्री व रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि हवाई पट्टी को एयरपोर्ट के रूप में विकसित करने के लिए 2014 से प्रयास चल रहे थे. अब प्रोजेक्ट धरातल पर है। उन्होंने इस परियोजना को न केवल रीवा बल्कि पूरे विंध्य क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि बताया।

मध्य प्रदेश में हवाई अड्डे

1. देवी अहिल्या होल्कर इंटरनेशनल एयरपोर्ट, इंदौर द्वारा

2. राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट, भोपाल

3. डुमना एयरपोर्ट, जबलपुर

4. राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट, ग्वालियर

5. खजुराहो एयरपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *