फाईलेरिया उन्मूलन

फाईलेरिया उन्मूलन अभियान में अब तक 1027575 लोगों ने किया दवा का सेवन

रीवा :फाईलेरिया उन्मूलन अभियान के अन्तर्गत चयनित पांच विकासखण्डों के 1027575 लोगों को दवा का सेवन कराया जा चुका है। यह लक्ष्य का 72.6 प्रतिशत है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मिश्रा ने बताया कि चयनित विकासखण्ड के शत-प्रतिशत व्यक्तियों को दवा का सेवन कराने के लिए एमडीए अभियान की तिथि में वृद्धिकर इसे 4 मार्च तक बढ़ा दिया गया है। उन्होंने कहा कि पूर्व में 10 फरवरी से 22 फरवरी तक दवा सेवन अभियान चलाये जाने के निर्देश थे। उल्लेखनीय है कि फाईलेरिया उन्मूलन अभियान के लिए जवा, त्योंथर, सिरमौर, नईगढ़ी एवं हनुमना विकासखण्ड का चयन किया गया है।




Rewa News : 3794 छात्र-छात्राओं को एक करोड़ 91 लाख रूपये की छात्रवृत्ति वितरित की जायेगी
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि विकासखण्ड जवा में 210020 व्यक्तियों को दवा का सेवन कराया गया है। त्योंथर में 28628, सिरमौर में 241295, नईगढ़ी में 142801 एवं हनुमना में 204831 व्यक्तियों को फाईलेरिया की दवा का सेवन कराया गया।




MP SIDHI Accident News:15 यात्रियों की मौत, 50 से अधिक घायल,CM Shivraj ने किया ट्वीट
उन्होंने बताया कि फाईलेरिया जैसी गंभीर बीमारी से बचाव का एक मात्र उपाय है कि वर्ष में एक बार शासन द्वारा दी जाने वाली फाईलेरिया रोधी दवा का सेवन जरूर करें। इस दवा के सेवन के उपरांत कुछ लोगों में सामान्य प्रभाव सिरदर्द, उल्टी, चक्कर आना, पेट दर्द के लक्षण दिखायी देते हैं ये स्वत: ठीक हो जाता है।



इस लिये घबराने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि दवा सेवन के उपरांत किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी परेशानी होने पर तुरंत रैपिड रिस्पाँस टीम, सुपरवाइजर या नजदीकी अस्पताल से संपर्क करें। उन्होंने कहा है कि 2 वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं एवं गंभीर बीमारी वाले व्यक्तियों को छोड़कर अन्य व्यक्तियों को अनिवार्य रूप से फाईलेरिया रोधी दवा का सेवन करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *