छात्रवृत्ति

3794 छात्र-छात्राओं को एक करोड़ 91 लाख रूपये की छात्रवृत्ति वितरित की जायेगी

रीवा : श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष भगवानदास गोंडाने ने बताया कि इस वर्ष मंडल की शैक्षणिक छात्रवृत्ति योजना तथा शिक्षा प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के अन्तर्गत 3794 छात्र-छात्राओं को एक करोड़ 91 लाख 21 हजार 150 रूपये छात्रवृत्ति वितरित की जा रही है। इसमें शैक्षणिक छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत 3561 छात्रों को 16587150 रूपये तथा शिक्षा प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के अन्तर्गत 233 छात्र-छात्राओं को 25 लाख 34 हजार रूपये वितरित किये जायेंगे यह राशि मंडल के क्षेत्रीय कार्यालयों के माध्यम से वितरित की जा रही है।




Rewa : मुख्यमंत्री कन्या विवाह कार्यक्रम को लेकर आयी बड़ी खबर
श्रम कल्याण मंडल के जनसंपर्क अधिकारी दिलीप वेहेरे ने मंडल की शैक्षणिक छात्रवृत्ति योजना की जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षा प्रोत्साहन पुरस्कर योजना इस वर्ष से म.प्र. लोक सेवा गारंटी स्कीम में शामिल की गई है। अगले वर्ष से इन दोनों योजनाओं के अन्तर्गत आवेदन पत्र प्रदेश के विभिन्न जिलों में स्थित लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से भरे जायेंगे।




REWA NEWS : तत्कालीन कलेक्टर डा.इलैया राजा टी ने स्वास्थ विभाग में सुधारी थी व्यवस्था ,वर्तमान में हो गई धड़ाम



मंडल द्वारा शैक्षणिक छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत कक्षा 5वीं से उच्च शिक्षा स्तर तक रूपये 2000 से 12500 तक छात्रवृत्ति कक्षावार प्रदान की जाती है। इसी तरह शिक्षा प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के अन्तर्गत स्नातक और ऊपर की कक्षाओं में 70 प्रतिशत तथा चिकित्सा शिक्षा में 60 प्रतिशत से अधिक प्राप्त करने वाले छात्रों को 10 हजार से 25 हजार तक छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। श्री गोंडाने ने बताया कि मंडल में पहली बार ही छात्रवृत्ति के रूप में लगभग 2 करोड़ रूपये संगठित क्षेत्र में श्रमिकों के शिक्षारत पुत्र-पुत्रियों को वितरित किये जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *