
रीवा संस्कार बैली स्कूल की मनमानी से छात्र का रुका प्रवेश
रीवा शहर के रतहरा में स्थिति संस्कार बैली स्कूल की मनमानी के चलते छात्र अजीत यादव का अगली कक्षा में नही हो पा रहा प्रवेश।
शासन के नियम विरुद्ध कार्य कर रहे संस्कार बैली के संचालक आरपी द्विवेदी, क्लास 8th में पढ़ने बाला छात्र अजीत यादव ने बताया की मेरी मार्कसीट और TC स्कूल प्रबंधक के द्वारा नही दी जा रही, जिसके कारण छात्र का एडमिशन अगली कक्षा में नही हो रहा।
वही छात्र के परिजन की कोरोना के समय असमय मृत्यु हो जाने के कारण वह फीस देने में असमर्थ हैं, जबकि शासन के नियमानुसार केवल ट्यूशन फीस ही स्कूल प्रबंधक ले सकता हैं। लेकिन संस्कार बैली स्कूल के संचालक आरपी द्विवेदी ट्यूशन फीस के अलावा भी अन्य फीस जोड़कर पैसे की माग कर जो छात्र देने में असमर्थ हैं ।
वही जब संस्कार बैली स्कूल के संचालक आरपी द्विवेदी से बात की गई तो उन्होंने बताया की कुछ फीस नहीं जमा है जिसके कारण छात्र की टीसी और मार्क सीट नही दे सकता ।।