रीवा न्यूज़ : 24 को रीवा आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विंध्य को साधने PM का दौरा
विंध्य में बीजेपी की बदलती स्थिति से आला कमान चिंतित, भोपाल से बदलकर रीवा किया गया कार्यक्रम स्थल
भोपाल : चुनावी साल में भाजपा का फोकस विंध्य पर है यही कारण है कि गृहमंत्री अमित शाह के सतना दौरे के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विंध्य दौरे पर आने वाले हैं जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी आगामी 24 अप्रैल को विंध्य के मुख्यालय रीवा आएंगे। वह पंचायत सम्मेलन के जरिए विंध्य में चुनावी हुंकार भरेंगे।
Rewa News:रिश्वत कांड में सूबेदार सहित आरक्षक निलंबित
बताया जा रहा है कि 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती दिवस के अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी रीवा का दौरा करने वाले हैं, जहां वे देश की सर्वश्रेष्ठ पंचायतों को सम्मानित करेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री बैठक में हिस्सा लेने वाले पंचों और सरपंचों को भी संबोधित करेंगे। बताया जा रहा है कि पहले यह कार्यक्रम भोपाल में तय हुआ था। लेकिन प्रधानमंत्री कार्यालय यानी पीएमओ ने कार्यक्रम का स्थान बदल दिया है। अब यह रीवा में होगा। सात महीने में यह प्रधानमंत्री की राज्य की पांचवीं यात्रा होगी।
विंध्य को साधने भोपाल की जगह रीवा को चुना
दरअसल कार्यक्रम स्थल बदलने के पीछे का कारण विंध्य में बीजेपी की पिछड़ती स्थिति को माना जा रहा है। साल 2018 के विधानसभा चुनाव में विंध्य क्षेत्र में भाजपा का प्रदर्शन शानदार रहा था। पार्टी ने 30 में से 24 सीटें जीतीं थीं। लेकिन अब मामला बदलता दिख रहा है। विंध्य क्षेत्र से पार्टी नेतृत्व को जो फीडबैक मिला है, वह अनुकूल नहीं है। केंद्रीय संगठन द्वारा कराए गए विंध्य क्षेत्र के सर्वेक्षण में कोई सकारात्मक संकेत नहीं दिखा है। इसलिए प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को विंध्य क्षेत्र में स्थानांतरित कर दिया गया है, ताकि पार्टी के लिए अनुकूल माहौल बन सके।
PM मोदी की स्वछता मिशन की REWA RTO में खुली पोल,गुटके के पीक से लाल
अमित शाह भी कर चुके हैं दौरा
बता दें कि पिछले दिनों गृहमंत्री अमित शाह ने 24 फरवरी को सतना का दौरा किया और रात में वहीं रुके। उन्होंने कोर कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक की और कुछ निर्देश जारी किए। पार्टी के नेता विधानसभा चुनाव के साथ-साथ संसदीय चुनाव को लेकर भी चिंतित हैं। विंध्य क्षेत्र में लोकसभा की चार सीटें हैं। इन सभी सीटों पर पार्टी बहुत सहज नहीं है, इसलिए मोदी वहां का दौरा करने जा रहे हैं।