सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के यूरोलॉजिस्ट डॉ बृजेश तिवारी के विरुद्ध मामला दायर…….
रीवा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में उपचार कम नकली आडंबर का काम अधिक होता है ऐसा परिणाम जब कोई इस अस्पताल में भर्ती होता है तब समझ में आता है।
*सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में अनुभवी डाक्टर नहीं है यह साफ साबित हो रहा है। सिर्फ आयुष्मान कार्डों की राशि हज़म करने का काम चल रहा है, जो भुगतान करने वाले मरीज आते हैं उनके साथ उपचार का दोहरा मापदंड रहता है।
किडनी में कर दिया दो छेद
सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में पदस्थ यूरोलॉजिस्ट डॉ बृजेश तिवारी ने एक मरीज की किडनी में दो होल कर दिया था ,जिसमें इंफ्कसन होने से सड़न पैदा हो गई थी।
मरीज को नागपुर ले जाया गया
मरीज़ को नागपुर इलाज कराने के बाद राहत मिली अब गलत तरीके से उपचार करने वाले डाक्टर के खिलाफ मामला न्यायालय में पेश किया गया है जहां बृजेश तिवारी उपस्थित होकर सफाई देते रहे,
आने वाले समय में निर्णय क्या होता है कहना मुश्किल है परन्तु पीड़ित जनों को इन डाक्टरों के खिलाफ आवाज उठाना चाहिए।