Screenshot_20221109-213802_KineM

रीवा के मॉडल साइंस कॉलेज में तत्कालिक प्राचार्य की मिली भगत से नियम विरुद्ध अतिथि विद्वान को बनाया इस विभाग का HOD !

रीवा में शिक्षा का मंदिर हुआ शर्मसार : प्राचार्य मेवालाल वर्मा ने शिक्षिका के साथ की अश्लील हरकत, थाने पहुंचा मामला

रीवा जिले के शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय रीवा की भौतिक विज्ञान विभाग में विभागाध्यक्ष का प्रभार नियमित प्राध्यापक को न देकर अतिथि विद्वान को दे दिया

रीवा में शिक्षा का मंदिर हुआ शर्मसार : प्राचार्य मेवालाल वर्मा ने शिक्षिका के साथ की अश्लील हरकत, थाने पहुंचा मामला




आपको बता से की भौतिक शास्त्र विभाग में विभागाध्यक्ष का प्रभार अतिथि विद्वान डॉ.एस. कुमार सिंह को दिया गया है जबकि विभाग में नियमित प्राध्यापक डॉ. कमलेश सिंह विभाग में पदस्थ है l

लाल घेरे में HOD अतिथि विद्वान 




यह विंध्य क्षेत्र का अग्रणी स्नातकोत्तर महाविद्यालय होने से इस महाविद्यालय में महंगे उपकरण भौतिकी प्रयोगशाला में रखे गए थे l रीवा संभाग के अतिरिक्त संचालक एवं तत्कालीन प्रभारी प्राचार्य डॉ. पंकज श्रीवास्तव जी के कार्यकाल में ही अतिथि विद्वान डॉ यश कुमार सिंह द्वारा अपने प्रभार का दुरुपयोग करते हुए भौतिक शास्त्र विभाग के उपकरण नियम विरुद्ध राइट ऑफ करवा कर ₹ 4 लाख में बेच दिया गया है!

रीवा सांसद के बिगड़े बोल, कहा : दारू,गांजा,कोरेक्स,थिनर और आयोडेक्स खाओ लेकिन.

वही विभागाध्यक्ष का प्रभार विभाग में पदस्थ नियमित प्राध्यापक डॉ कमलेश सिंह ना देकर अतिथि विद्वान को दे दिया




वही जब इस संबध में रीवा अतिरिक्त संचालक पंकज से जानकारी मांगी गई तो उन्होंने साफ तौर यह कहते हुए पल्ला झाड़ दिया की वहा के प्राचार्य से जानकारी ले




वही जब मॉडल साइंस की प्राचार्य आरती सक्सेना से बात की गई तो कोई स्पष्ट जवाब नही दे पाई

रीवा जिले में स्कूल जगत से लेकर उच्च शिक्षा तक के महाविद्यालय लगातार भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहे अब यह देखना होगा इस पर क्या कार्यवाही की जाती!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *