1111_1667919604

रीवा में किशोरी बनी मां

गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल में बेटे को जन्म देकर नाबालिग लड़की फरार, कुछ ही घंटों बाद नवजात की मौत, पुलिस कर रही जांच




सिरमौर थाना क्षेत्र का मामला

रीवा शहर के गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल में बिन ब्याही एक किशोरी ने नवजात बच्चे को जन्म दिया है। जीएमएच सूत्रों की मानें तो मंगलवार की सुबह नवजात के धरती में आते ही नाबालिग लड़की गायनी वार्ड से फरार हो गई। वहीं कुछ ही घंटों बाद नवजात शिशु ने दम तोड़ दिया है। इधर किशोरी के वार्ड से भागने की खबर से अस्पातल में हड़कंप मच गया है।




तुरंत गायनी वार्ड के स्टाफ ने श्याम शाह मेडिकल कॉलेज से लेकर संजय गांधी अस्पताल व गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल के जिम्मेदारों को सूचना दी। जानकारी के बाद अस्पताल चौकी को अवगत कराया गया है। ​इस मामले में पुलिस ने रजिस्टर में दर्ज नाम व पते के आधार पर जांच कर रही है। चर्चा है कि किशोरी के परिजनों ने पूरे मामले में पर्दा डालने की कोशिश की है।




सीएमओ डॉ. यत्नेश त्रिपाठी ने बताया कि सोमवार की शाम प्रसव पीड़ा होने पर सिरमौर क्षेत्र की 16 वर्षीय लड़की गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल के गायनी वार्ड में भर्ती हुई थी। उसने मंगलवार की सुबह नवजात बच्चे को जन्म दिया। नवजात की हालत को देख शिशु को गहन चिकित्सा इकाई में रखा गया। तभी मौके का फायदा उठाकर किशोरी अस्पताल से भाग गई है।




अमहिया पुलिस ने शुरू की जांच

शिशु को छोड़कर मां के लापता होने की शिकायत गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल प्रबंधन ने अमहिया थाने में दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस ने रजिस्टर में दर्ज नाम के आधार पर मां की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि किशोरी के साथ कहीं गलत हुआ है। जब तक किशोरी पुलिस के सामने नहीं आएगी। तब तक कैसे न्याय मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *