समान थाना में असफल कार्यवाही पर क्या बोले लोकायुक्त एसपी
विभीषण की भूमिका अदा करने वाले का भी बहुत जल्द चेहरा होगा उजागर- गोपाल सिंह धाकड़
रीवा। एसपी लोकायुक्त गोपाल सिंह धाकड़ ने कहा कि यह मेरे लिए चैलेंज की बात है और मैं इस चैलेंज को स्वीकार करता हूं साथ ही उस व्यक्ति की तलाश करेंगे जिस ने विभीषण की भूमिका अदा की है
Rewa News: सिरमौर विधायक दिव्यराज सिंह नें किया भूमिपूजन, तराई अंचल में खुशी की लहर
टीआई सहित महिला उपनिरीक्षक होटल संचालक से ₹40000 की मांग करते रहे और उसे 10 दिन से होटल नहीं खोलने दे रहे थे फरियादी ने शिकायत की तो घूस मांगने वालों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया जिनके हाथों रिश्वत के रंग से लाल नहीं हुए परंतु इतने साक्ष्य मौजूद हैं कि उनको उस हर दौर से गुजरना होगा जिस दौर से रंगे हाथ पकड़े जाने वाले गुजरते हैं
Rewa News: रीवा जिले के इस व्यक्ति को मिली कांग्रेस में बड़ी जिम्मेदारी! क्षेत्र में खुशी की लहर
निलंबित भी होंगे और विभागीय जांच भी होगी एफ आई आर दर्ज कर चालान की कार्रवाई की जाएगी जिस पर भविष्य में न्यायालय का भी फैसला आएगा।