विवाह घरों के आसपास सक्रिय हैं वाहन चोर, तीन गाड़ियां पार शहर में दर्जन भर से ज्यादा स्थान पर करते हैं टारगेट
रीवा शहर में कई ऐसे स्थान हैं, जहां वाहन चोर शिकार की तलाश करते हैं। मौका मिलते ही गाडिय़ां पार कर देते हैं। शहर के समान थाना क्षेत्र में स्थित तीन विवाह घरों से मोटर साइकिल चोरी की रिपोर्ट थाने में दर्ज हुई है। वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। शहर में सबसे ज्यादा वाहन चोरी की घटनाएं शिल्पी प्लाजा, रमागोंविंद पैलेस, सब्जी मंडी, न्यायालय के समीप से होती हैं। इसके साथ ही विवाह घरों में भी आयोजनों के दौरान होने वाली भीड़ में वाहन चोर मौके की तलाश करते हैं।
समान थाना क्षेत्र में संचालित दो विवाह घरों से वाहन चोरी की शिकायत वाहन स्वामियों द्वारा की गई है। जानकारी के अनुसार अनुपम तिवारी निवासी हरदुआ थाना गुढ़ एक कार्यक्रम में शामिल होने बाइक से आए थे। जिनकी बाइक विवाह घर से चोरी हो गई।
रीवा जिले के 7 विधायकों की स्थिति बेहद खराब एक सीट सुरक्षित
इसी तरह बरा थाना समान निवासी सुभाष यादव की भी मोटर साइकिल चोरी हुई है। इन दोनों मामलों में पुलिस ने चोरी का अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। इसी तरह सिटी कोतवाली अंतर्गत हनुमान नगर स्थित मैरिज गार्डेन के बाहर से अज्ञात चोरो ने बाइक पार कर दी। फरियादी अनीश मिश्रा पुत्र सुरेश प्रसाद मिश्रा निवासी बाघऊं थाना कमर्जी सीधी द्वारा बाइक चोरी की शिकायत थाने में कर दी गई है।
रीवा को मिली एक और सौगात 206 करोड़ रुपए होगे खर्च
कैमरे ऐसे कि पहचान मुश्किल
सीसीटीव्ही कैमरे अब लोग लगवा तो रहे हैं, लेकिन क्वालिटी ऐसी नहीं होती कि कैमरे में कैद व्यक्ति को आसानी से पहचाना जा सके। नवागत सीएसपी शिवाला चतुर्वेदी ने इस दिशा में प्रयास शुरू किया है। वे हांका के दौरान व्यापारियों से संवाद कर प्रेरित कर रही हैं कि कैमरे उच्च क्वालिटी के लगवाएं।