Rewa News : कांग्रेस नेता और राज्यसभा सदस्य राजमणि पटेल का विवादित बयान
राजमणि पटेल ने कहा कि प्रदेश व देश का मौजूदा नेतृत्व समाज को गुमराह कर रहा है। वर्तमान सरकार गरीबों के मनोबल को कमजोर कर सांप्रदायिकता के आधार पर बांटने का काम कर रही है।कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने जो कदम उठाया है,
कांग्रेस नेता और राज्यसभा सदस्य राजमणि पटेल ने कहा कि सावरकर की विचारधारा वाले गांधी के अनुयायी नहीं हो सकते
Rewa News: रीवा कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य राजमणि पटेल ने क्रांतिकारी वीर सावरकर को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वीर सावरकर अंग्रेजों की चापलूसी करते थे। सावरकर की विचारधारा वाले कभी गांधी के अनुयायी नहीं हो सकते।
कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य राजमणि पटेल के अनुसार सरदार पटेल की मूर्ति बनाने से कुछ नहीं होता। पटेल खुद गांधी के अनुयायी थे। भाजपा के लोग सावरकर की विचारधारा वाले हैं। यह बयान राज्यसभा सदस्य ने रीवा में रविवार को पत्रकार वार्ता में दिया है।
प्रदेश व देश का मौजूदा नेतृत्व समाज को गुमराह कर रहा
राजमणि पटेल ने यह भी कहा कि प्रदेश व देश का मौजूदा नेतृत्व समाज को गुमराह कर रहा है। वर्तमान सरकार गरीबों के मनोबल को कमजोर कर सांप्रदायिकता के आधार पर बांटने का काम कर रही है। नफरत छोड़ो, भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने जो कदम उठाया है, वह काबिले तारीफ है।
भाजपा राहुल गांधी की यात्रा से बचाव की मुद्रा में आ गई
राजमणि पटेल ने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा को अभूतपूर्व जनसमर्थन मिल रहा है। 23 नवंबर को मप्र में प्रवेश कर रही है, जहां प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ के नेतृत्व में पार्टी के प्रदेश स्तर के सभी वरिष्ठ नेता व पदाधिकारी शामिल होंगे। राहुल गांधी को हर मोर्चे पर गुनहगार ठहराने वाली भाजपा इस यात्रा से बचाव की मुद्रा में आ गई है।