REWA TIMES

केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य के शॉट से भाजपा नेता घायल,पहुंचे अस्पताल

रीवा। डिवीजनल क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा निर्मित अंतर राष्ट्रीय मैदान का उद्घाटन केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा किया गया। इस अवसर पर उनके द्वारा मौजूद पदाधिकारियों सहित खिलाडिय़ों से मुलाकात भी की गई। जब केन्द्रीय मंत्री मैदान पर पहुंचे और बल्ले को थाम शॉट भी जड़े, उनके द्वारा अंतर राष्ट्रीय खिलाड़ी रहे इश्वर पांडेय की बाल पर भी शॉट लगाए गए,



Rewa: CEO का हुआ तबादला डा.संजय सौरव सोनवडे बनाए गए जिला पंचायत CEO REWA

आपको बता दें कि इसी शॉट में से एक शॉट मैदान में उपस्थित रहे भाजपा नेता विकास मिश्रा के सर पर जा लगा, जिससे वह बुरी तरह चोटिल हो गए और उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया। भाजपा नेता के बाल लगते ही मैदान में हड़कंप मच गया। केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया खुद भाजपा नेता को पकड़कर एम्बुलेंस तक लेकर आए और उनको उपचार के लिए भेजा।



केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री 15 फरवरी को Rewa Airport का कर सकते हैं शिलान्यास

अस्पताल पहुंचे, जाना हालचाल
बता दें कि शुभारंभ कार्यक्रम खत्म होते ही केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा नेता का हॉल लेने एसजीएमएच पहुंचे, जहां उनको बताया गया कि भाजपा नेता का संपूर्ण ईलाज कर दिया गया है और किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं है, भाजपा नेता का हॉल चाल लेने के बाद केन्द्रीय मंत्री ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और इसके बाद वहां से रवाना हुए।



Rewa : आधुनिक खेती तकनीक अपनाकर सत्यभान सिंह ने खेती को फायदे का धंधा बनाया

लापरवाही के चलते बढ़ी भीड़
बता दें कि जब केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मैदान पर पहुंचे तो भाजपा नेताओं ने उनको चारो तरफ से घेर लिया और प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के मना करने के बाद भी वह धौंस दिखाते हुए अंदर घुस गए। जब केन्द्रीय मंत्री दर्फ विकेट पर खेल रहे थे तो उनके चारो तरफ नेताओं की भीड़ लग गई जिससे एक भाजपा नेता के सर में बाल लग गई। आपको बता दें कि यदि मैदान में इस प्रकार से भीड़ जमा न होती तो यह घटना घटित नहीं होती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *