10 दिसंबर 2022,
आपको बता दे की,केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन,राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आगामी 10 दिसम्बर को रीवा-सीधी सड़क मार्ग पर बने मोहनिया टनल का लोकार्पण करेंगे।
टनल की खास bate
-मोहनिया घाटी में वाहनों को जो अतिरिक्त समय लगता था, वह बचेगा।
-टनल और बायपास निर्माण के लिए मार्च 2023 तक का समय निर्धारित था।
-टनल में अप व डाउन दिशा में टू लेन की सड़क है, जो छह स्थानों पर आपस में जुड़ी है।
-कहीं पर जाम की स्थिति बनने पर यातायात डायवर्ट किया जा सकेगा। वापस लौटा जा सकेगा।
-रीवा के बदवार में स्थित एशिया के सबसे बड़े सौर ऊर्जा प्लांट से 24 घंटे बिजली आपूर्ति होगी।
-पहाड़ी के नीचे सुरंग, उसके ऊपर नहर और उपर से सड़क होगी।
-टनल के ऊपर बाणसागर बांध से उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के लिए अलग-अलग नहर के ऊपर एक्वाडक्ट का निर्माण किया गया है।
-हादसा हुआ तो चंद मिनटों में पहुंच जाएगी एनएचएआइ की टीम। पुलिस भी करेगी गस्त।
-दोनों टनल 13-13 मीटर चौड़ी और ऊंचाई छह मीटर है।
इस बाबत हुई बैठक
आपको बता दे की तैयारी हेतु कलेक्टर मनोज पुष्प की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के बाणसागर सभागार में आयोजित बैठक में मंच व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था तथा हेलीपैड व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए और उक्त स्थान पर यातायात सुगम रहे इस हेतु व्यकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की गई है।