new-project_1662122186

रीवा में मायके नहीं भेजने पर सुसाइड

पति की तबीयत खराब होने पर पत्नी को रोका, नाराज होकर घर छोड़ा, 4 दिन बाद पेड़ पर लटकी मिली




रीवा जिले में फांसी लगाकर एक नवविवाहिता ने खुदकुशी कर ली। सूत्रों की मानें तो तीज त्योहार के दिन मायके से भाई अपनी बहन को बुलाने आया। वहां पति की तबीयत ज्यादा खराब होने पर ससुराल वाले नहीं भेजे। इसी बात से महिला खिन्न हो गई। उसने प्रण कर लिया की मायके हर हाल में जाउंगी। हालांकि भाई ससुराल वालों की मजबूरी समझकर वापस घर लौट गया। यहीं से महिला का माथा ठनक उठा।




दावा है कि भाई के जाते ही महिला लापता हो गई। वहीं दूसरी तरफ ससुराल वाले महिला की तलाश में परेशान रहे। जब दूसरे दिन कहीं नहीं पता चला तो मायके पक्ष सहित पुलिस को जानकारी दी। इसी बीच शुक्रवार की सुबह डभौरा थाना अंतर्गत मजरुआ जंगल में एक लाश दिखने की सूचना पुलिस के पास पहुंची। घटनास्थल की जांच करने के बाद महिला की शिनाख्त सुषमा कोल के रूप में हुई।




ये है मामला

डभौरा थाना प्रभारी गीतांजलि सिंह ने बताया कि शुक्रवार की सुबह मिली लाश की सुषमा कोल पति रितूराज कोल 22 वर्ष निवासी लोहगढ़ के रूप में मृतका की पहचान हो गई है। वह 30 अगस्त को तीज त्योहार के दिन लापता हुई थी। ससुराल वालों ने कहा कि मृतका का पति बीमार था। इसलिए उस दिन हम लोग मायके नहीं जाने दिए। इसी बात से वह गुस्से में थी। वह बिना बताए मजरुआ जंगल पहुंची।




एफएसएल यूनिट को बुलाया

उसी दिन सागौन के पेड़ में रस्सी का फंदा बनाकर सुसाइड कर ली है। वहीं दूसरी तरफ मायके पक्ष के लोगों ने हत्या का आरोप लगाया है। ऐसे में एफएसएल यूनिट को बुलाया गया था। जिन्होंने घटना से जुड़े वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्र किए है। फिलहाल लाश को फंदे से उतार कर पीएम कराते हुए परिजनों को सौंप दिया है। अब पीएम रिपोर्ट का इंतजार है। जिसके बाद विधि अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *