रीवा लोकायुक्त पुलिस ने की ट्रेप कि बड़ी कार्यवाई,एक निरीक्षक तथा एक उपनिरीक्षक आए लोकायुक्त के राडार पर,
रीवा लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही, होटल संचालित करने के नाम पर मांगे जा रहे थे ₹20000
रीवा जिले में लोकायुक्त ने एक बार फिर से बड़ी कार्यवाही किया है जिसमें समान थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील गुप्ता सहित उप निरीक्षक रानू वर्मा के खिलाफ लोकायुक्त की टीम ने अपराध दर्ज किया है।
मामला रीवा जिले के समान थाना क्षेत्र का है जहां आवेदक सुखेंद्र सिंह भदौरिया पिता श्री दिनेश भदौरिया उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम पोस्ट मझिगवा थाना बैकुंठपुर ने लोकायुक्त से शिकायत की थी कि सामान थाना क्षेत्र में होटल संचालित करने के एवज में प्रति माह ₹20000 की मांग की गई है,
Rewa News:रिश्वत कांड में सूबेदार सहित आरक्षक निलंबित
लेकिन लोकायुक्त की कार्यवाही होने की भनक लगते ही उप निरीक्षक रानू वर्मा छुट्टी पर चली गई तो वहीं थाना प्रभारी सुनील गुप्ता थाने से बाहर हो गए, जिसकी वजह से लोकायुक्त की अधूरी ट्रैप कार्यवाही हुई है, फिलहाल अपराध पंजीबद्ध करते हुए लोकायुक्त ने विवेचना शुरू कर दिया है।
Rewa News : राममय हुआ विंध्य! वजह बना जबलपुर का रहने वाला लड़का पवन कुमार. जाने क्या है मामला
नाम आवेदक सुखेंद्र सिंह भदौरिया /पिता दिनेश भदौरिया उम्र 27 वर्ष
पता ग्राम पोस्ट मझिगवा थाना बैकुंठपुर, तहसील सिरमौर जिला रीवा,
व्यवसाय/ विभाग होटल संचालक
आरोपी 1. सुनील गुप्ता थाना प्रभारी थाना समान जिला रीवा,
2. श्रीमती रानू वर्मा उप निरीक्षक थाना समान जिला रीवा,
ट्रेप दिनांक 30.03.2023
ट्रेप रिश्वत राशि 20,000 रुपए
घटना स्थल थाना समान जिला रीवा,
कार्य का विवरण दोनों आरोपियों ने शिकायतकर्ता से समान थाना क्षेत्र में होटल/गेस्ट हाउस संचालित करने के एवज में प्रतिमाह 20,000 रुपए की मांग की थी
Rewa News : 10500 रिश्वत लेते ट्रैप यातायात थाना प्रभारी सूबेदार दिलीप तिवारी
ट्रैप कार्यवाही के दौरान आरोपियों को शिकायतकर्ता पर शंका होने अथवा ट्रेप कार्यवाही की जानकारी मिल जाने के कारण उप निरीक्षक रानू वर्मा अवकाश पर चली गई, एवं थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार गुप्ता थाने से बाहर रहे, इसलिए ट्रैप कार्यवाही नहीं हो सकी, असफल ट्रैप कार्यवाही की गई, फिलहाल लोकायुक्त पुलिस ने अपराध सिद्ध पाए जाने पर प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना मे ले लिया है,
ट्रेपकर्ता अधिकारी-प्रमेंद्र कुमार निरिक्षक
ट्रेप दल के सदस्य- निरीक्षक जियाउल हक, DSP प्रवीण सिंह परिहार , Dsp राजेश पाठक , उप निरीक्षक श्रीमती ऋतुका शुक्ला , उप निरीक्षक आकांक्षा पाण्डेय व 2 पंचसाक्षी सहित 12 सदस्यीय टीम शामिल रही ।