विकाश के दावों की पोल खोलती यह तस्वीर मानवता हुई शर्मसार

Humanity put to shame: Shivraj government’s system kept wandering from door to door on handcart, no one helped

रीवा में ठेले पर सिस्टम की तस्वीर सामने आई है. अपनी बीमार पत्नी को ठेला से ले जाते हुए शख्स दिखा.एक दिन पहले शख्स हनुमना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराने पहुंचा था . डॉक्टरों ने नहीं किया कोई इलाज. जिसके बाद शख्स साधन ना होने के चलते अपनी बीमार पत्नी को फल के ठेले में झोलाछाप डॉक्टर के पास ले जाकर पहुंचा. वृद्ध ने डॉक्टरों पर इलाज न करने का लगाया आरोप.यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो वायरल हो रहा है.

नही मिली एंबुलेंस तो हाथठेले पर 5 किमी तक बीमार पत्नी को लेकर चला बुजुर्ग

Rewa News : गोविंदगढ़ तालाब में होंगे वाटर स्पोर्ट्स तथा चलेंगी नौकाएं

मध्यप्रदेश के रीवा से एक शर्मनाक तस्वीर सामने आई है. बीमार पत्नी को अस्पताल लेने जाने के लिए जब एंबुलेंस नहीं मिली (MP Rewa ambulance not found) तो बुजुर्ग पति उसे हाथ ठेले पर रखकर 5 किलोमीटर चलकर अस्पताल पहुंचे. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. खास बात यह है कि रास्ते में कई लोग मिले लेकिन किसी ने मदद नहीं की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *