रीवा में युवक की हत्या से तनाव
आरोपियों ने लाठी-डंडों से पीटा, परिजन शव लेकर थाने पहुंचे
रीवा जिले के मऊगंज कस्बे में लाठी डंडों से पीट पीटकर एक युवक की हत्या कर दी गई। चर्चा है कि देर रात दो पक्षों में विवाद हुआ। मारपीट के बाद एक युवक को परिजन गंभीर हालत में मऊगंज सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां कुछ ही घंटों बाद युवक ने दम तोड़ दिया। नृशंस हत्या की सूचना के बाद बुधवार की सुबह भारी संख्या में नगरवासी अस्पताल पहुंचे हैं
लोगों ने विरोध स्वरूप लाश को थाने में रखकर प्रदर्शन कर रहे है। मृतक के परिजनों की मांग है कि तत्काल आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए। तभी थाने से लाश उठेगी। तनाव को देखते हुए आसपास के थानों का भारी संख्या में पुलिस बल मऊगंज थाने पहुंचा है। जहां पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी परिजनों को समझाइश देकर विधि अनुसार कार्रवाई की आश्वासन दिया है।