Prabhatkhabar_2022-12_6c5a7282-a

Corona in Rewa : कोरोना को लेकर रीवा कलेक्टर ने जारी किया नया आदेश, जानिए (Corona case in Rewa)

 

Rewa corona news today : मध्य प्रदेश के रीवा जिले में कलेक्टर मनोज पुष्प (Rewa Collector Manoj Pushp )ने कोविड-19 (Corona Viras) गाइडलाइन के दिशा निर्देशो को पालन करने हेतु जारी किया आदेश

 

Corona news Rewa : देशभर में कोरोना के नए वेरिएंट के खतरे को देखते हुए जहां प्रधानमंत्री (PM MODI ON CORONA)ने समीक्षा बैठक बुला कर आवश्यक सावधानियां बरतने की बात कही है, तो वहीं मध्य प्रदेश में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी कोविड-19 को पालन करने के निर्देश दिए हैं.

जिसके मद्देनजर मध्य प्रदेश के रीवा जिले में भी कलेक्टर मनोज पुष्प(Manoj Pushp Rewa Collector )ने आदेश जारी करते हुए

कोरोना गाइडलाइन(Rewa corona guidelines )का पालन करने की बात कही है.

सार्वजनिक जगहों पर मास्क का करें उपयोग

रीवा कलेक्टर ने जारी आदेश में कहा है कि सभी भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क का उपयोग करें, मतलब साफ है कि स्कूल कॉलेज और बाजारों में अब लोगों को मास्क का उपयोग करना पड़ेगा.




साथी इजाजत दी गई है कि भीड़-भाड़ वाली जगहों में जाने से बचे, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.

सैनिटाइजर का उपयोग अवश्य करें, या फिर साबुन से बार-बार हाथ धोये.

कोरोना से संबंधित लक्षण होने पर नजदीकी जांच केंद्र पर जाकर कोरोना जांच अवश्य कराएं.

Covid-19 new symptoms: दुनिया के कई देशों में कोविड-19 संक्रमण फिर से फैलने लगा है. समय के साथ इस वायरस के नए-नए वैरिएंट सामने आ रहे हैं और म्यूटेशन के कारण यह वायरस अपने लक्षण भी बदल रहा है





कोरोनावायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron variant of coronavirus) के बीएफ.7 सब-वैरिएंट के मामले भारत में भी सामने आए हैं. इसके लक्षण क्या हैं?

इस बारे में आर्टिकल में जानेंगे

 

कोरोनावायरस लगातार म्यूटेट हो रहा है और म्यूटेशन के कारण इसके लक्षण भी बदल रहे हैं. कई ऐसे मामले भी सामने आए हैं जिनमें वैक्सीनेशन करा चुके लोग भी कोविड पॉजिटिव हो रहे है.




गले में खराश

 

छींक

बहती नाक

बंद नाक

बिना कफ वाली खांसी

सिरदर्द

कफ के साथ खांसी

बोलने में परेशानी

मांसपेशियों में दर्द

गंध ना आना

अधिक बुखार

कंपकंपी के साथ बुखार

लगातार खांसी

सांसों लेने में समस्या

थकान महसूस होना

भूख में कमी

डायरिया

बीमार होना


बहुत आम हो गया है यह लक्षण

ZOE हेल्थ स्टडी के मुताबिक, गंध की कमी और सांस लेने में लकलीफ होना कोविड-19 के बीएफ-7 वैरिएंट के कॉमन लक्षण हैं. कोरोना के अन्य वैरिएंट में भी यह सबसे कॉमन लक्षण था. एनोस्मिया कोविड-19 का एक मुख्य संकेत हुआ करता था लेकिन जिन लोगों को कोविड हो रहा है उनमें से सिर्फ 16 प्रतिशत लोग ही इसे अनुभव कर रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *