उज्जैन में डूबा रामघाट, इंदौर-भोपाल की सड़कों पर भरा पानी, जानिये प्रदेश के हालात
भोपाल. प्रदेश में बारिश का कहर एक बार फिर आफत बनकर टूट रहा है, बुधवार को सुबह से तेज बारिश होने के कारण उज्जैन में रामघाट पर स्थित सभी मंदिरों तक और घट पर पानी भर गया, वहीं भोपाल और इंदौर की सड़कों पर पानी बहनें लगा, ऐसे में आवाजाही करने वाले दो पहिया और चार पहिया वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा, कई स्थानों पर सड़कों पर पानी भरने से लोगों को अपना रूट भी बदलना पड़ा, बताया जा रहा है कि बारिश का अंतिम दौर है।
आपको बतादें कि पिछले तीन चार दिनों से फिर बारिश रूक-रूककर हो रही थी, लेकिन मंगलवार के बाद बुधवार को भी हुई बारिश से नदियां और तालाब भी उफनने लगे, इस कारण कई डैमों के गेट भी खोल दिए गए, ताकि डैम का लोड कुछ कम हो जाए। मौसम विभाग की मानें तो करीब 18 जिलों में भारी बारिश की संभावना है, इसलिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
बगैर काम नहीं निकलें घर से बाहर इस बार पूरे प्रदेश में भयंकर बारिश हुई है, बारिश अधिक होने से पर्यटन स्थलों पर भी खतरनाक स्थितियां निर्मित होने से प्रशासन ने वहां भी जाने पर प्रतिबंध लगाया हुआ है, इस मौसम में अगर आपको कोई काम नहीं है, तो बगैर काम से घर से बाहर नहीं निकलें, ताकि आप सुरक्षित रहें और आपको किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े।
बुधवार को बारिश से निर्मित हुए हालात पर एक नजर -भोपाल अलसुबह से झमाझम बारिश से सड़कें जलमग्न। -इंदौर में पॉश कॉलोनियों में भी हुआ सड़कों पर जल भराव। -उज्जैन में क्षिप्रा का जलस्तर बढ़ा, रामघाट डूबा, मंदिर के अंदर तक पहुंचा पानी। -धार, गुना, खंडवा, शिवपुरी, खरगोन, सीहोर, अशोक नगर, अलीराजपुर, झाबुआ,पन्ना, नीमच, मंडला,शाजापुर, बालाघाट, नरसिंहपुर, सिवनी एवं मंदसौर जिले में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है, यहां बुधवार सुबह से ही बारिश हो रही है।
-नर्मदापुरम में तवा डैम के 11 गेट खोले। -बरगी डैम के 13 गेट 1.53 मीटर तक खुले। -14 सितंबर सुबह 9 बजे तक बरगी बांध का जलस्तर 422.95 मीटर।
-आज दोपहर 12 बजे जल निकासी को 2094 cumec से बढाकर 3083 cumec किया जाएगा ।
-बांध के 13 गेट 1.53 मीटर औसत उँचाई तक खुले रहेंगे।
-घाटों पर वर्तमान जलस्तर से 6 से 8 फुट तक और बढ़ोतरी होगी।