Rail News: कटनी-सिंगरौली के बीच मेगा ब्लाक, कई गाडिय़ां रद्द, जबलपुर-सिंगरौली इंटरसिटी भी नहीं चलेगी
Rail News: Mega block between Katni-Singrauli, many trains cancelled, Jabalpur-Singrauli Intercity will also not run
जबलपुर. रेल प्रशासन द्वारा जबलपुर मण्डल के कटनी-सिंगरौली खंड पर दोहरीकरण कार्य के कारण खन्ना बंजारी और मेहरोई स्टेशन पर प्री नॉन इंटरलॉकिंग एवं नॉन इंटरलॉकिंग कार्य होने के कारण पमरे से प्रारम्भ/टर्मिनेट वाली गाडिय़ों को रद्द किया गया है. इस कार्य के पूर्ण होने के बाद गाडिय़ों की समयबद्धता में सुधार होगा, रेलगाडिय़ों की गति में वृद्धि होगी, परिणामस्वरुप रेल यात्रियों का कीमती समय बचेगा.
Rewa News : हत्या के आरोपी रोजगार सहायका की रीवा कलेक्टर ने की सेवा समाप्त
यह रेलगाडिय़ॉं निरस्त रहेंगी
1) अपने प्रारंभिक स्टेशन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 11651 जबलपुर-सिंगरौली इंटरसिटी एक्सप्रेस दिनांक 12 जनवरी 2023 से 23 जनवरी 2023 तक एवं वापसी में गाड़ी संख्या 11652 सिंगरौली-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस दिनांक 13 जनवरी 2023 से 24 जनवरी 2023 तक रद्द रहेगी.
2) अपने प्रारंभिक स्टेशन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 06623/06624 कटनी-बरगवां-कटनी मेमू स्पेशल गाड़ी दिनांक 12 जनवरी 2023 से 23 जनवरी 2023 तक रद्द रहेगी.
MP News:हितग्राहियों को अब मिलेगा उचित मूल्य दुकान से नि:शुल्क खाद्यान्न
3) अपने प्रारंभिक स्टेशन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22165 भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस दिनांक 14 जनवरी, 18 जनवरी एवं 21 जनवरी 2023 तक एवं वापसी में गाड़ी संख्या 22166 सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस दिनांक 17 जनवरी, 19 जनवरी एवं 24 जनवरी 2023 को तीन दिन रद्द रहेगी.
4) अपने प्रारंभिक स्टेशन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22167 सिंगरौली-निजामुद्दीन एक्सप्रेस दिनांक 15 जनवरी एवं 22 जनवरी 2023 तक एवं वापसी में गाड़ी संख्या 22168 निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस दिनांक 16 जनवरी एवं 23 जनवरी 2023 को दो दिन रद्द रहेगी.