रीवा शहर के सिरमौर चौराहे में बनाए गए युमना प्रसाद शास्त्री ओवर ब्रिज में सुभाष चौक की ओर तीसरे लेग का निर्माण कार्य शुरू
Pay attention! This busiest route of Rewa will remain changed
ओवर ब्रिज निर्माण के लिए 11 जनवरी से ट्रैफिक रहेगा परिवर्तित
रीवा शहर के सिरमौर चौराहे में बनाए गए युमना प्रसाद शास्त्री ओवर ब्रिज में सुभाष चौक की ओर तीसरे लेग का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। इसमें सिरमौर चौराहा से सुभाष चौक तक ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए 11 जनवरी से वाहनों के आवागमन मार्ग में परिवर्तन किया गया है
Rewa में प्लेन क्रैश पायलट की मौत एक घायल मची अफरा तफरी
यूनिवर्सिटी से सिरमौर चौक आने वाले वाहनों से बस, आटो तथा सभी चार पहिया वाहन नीम चौराहा, बोदाबाग से लाडली लक्ष्मी मार्ग होते हुए गुप्ता पेट्रोल पंप अथवा कालेज चौराहा मार्ग में पहुंचेंगे। सुभाष चौक से दोपहिया वाहन, आटो तथा अन्य मध्यम वाहन सुभाष चौक से बोदाबाग रोड का उपयोग करके सुभाष चौक में बाएं दिशा से अंगूरी बिल्डिंग मार्ग होते हुए मुख्य पोस्ट आफिस के पास सिरमौर चौराहा में पहुंचेंगे।
Delhi Kanjhawala Case : अंजलि और निधि का MP के REWA से कनेक्शन जुड़ा , पढ़िए पूरी खबर
इसी तरह सिरमौर चौक से यूनिवर्सिटी की ओर जाने वाले ट्रैफिक के मार्ग में भी परिवर्तन किया गया है। वाहन कालेज चौराहा, आकाशवाणी केन्द्र के बगल के मार्ग का उपयोग करके बोदाबाग-नीम चौराहा होते हुए स्टेडियम तिराहे पर पहुंचेंगे। आईजी आफिस के डावर्सन मार्ग का उपयोग करके समस्त आटो बोदाबाग-नीम चौराहा होते हुए स्टेडियम तिराहा पहुंचकर यूनिवर्सिटी की ओर जाएंगे। सभी वाहन चालकों से अनुरोध है कि 11 जनवरी से परिवर्तित मार्गों का उपयोग करके अपने गंतव्य पर जाएं।