Screenshot_20220808-221649_Faceb

MP में पोर्न साइट का पाकिस्तान कनेक्शन, कॉल गर्ल खुद अपलोड करती थीं अपना प्रोफाइल

Pakistan connection of porn site in MP, call girl herself uploaded her profile

इंदौर. मध्यप्रदेश के इंदौर में पकड़ाए पोर्न ऐड और एस्कॉर्टस सर्विस के लिए वेबसाइट बनाकर बेचने वाले गिरोह के पकड़े जाने के बाद उनका पाकिस्तान से कनेक्शन होने के पुख्ता सबूत हाथ लगे होने की बात सामने आई है। जानकारी मिली है कि आरोपी पाकिस्तान से सर्वर लेकर रिमोट से एक्सेस कर इंदौर में बैठकर काम कर रहे थे। क्राइम ब्रांच ने इस मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार किया है जिनसे पूछताछ चल रही है। सभी आरोपी इंदौर के रहने वाले हैं। बता दें कि इंदौर में क्राइम ब्रांच ने एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया था जो एक वेबसाइट्स को ऑपरेट करते थे. इस वेबसाइट्स का उपयोग पोर्न मूवी या देह व्यापार के विज्ञापन के लिए किया जाता था।

Urfi Javed Pics: बालों से शरीर को ढकती नजर आईं उर्फी जावेद, ऐसा अवतार देख फैंस बोले- ‘क्या करके मानोगी

ऐसे हुआ खुलासा इंदौर के भंवरकुआं इलाके साईराम प्लाजा की चौथी मंजिल के एक दफ्तर पर क्राइम ब्रांच ने छापा मारते हुए 8 आरोपियों को पकड़ा है। आरोपी यहां आईटी कंपनी की आड़ में एस्कर्ट सर्विस उपलब्ध करवाने वाली वेबसाइट्स बनाते थे। तफ्तीश में पता चला है कि इसे ऑपरेट करने वाले के तार पाकिस्तान से लेकर विदेशों से जुड़े लोगों से हैं। जिस प्रतिबंधित वेबसाइट्स को संचालित करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है उसका सर्वर पाकिस्तान से लेकर शुरू किया गया था। आरोपी पुलिस की निगाहों से बचने के लिए बड़े ही शातिर तरीके से इसे ऑपरेट करते थे।

हरियाणवी डांसर सुनीता ने ‘उफ क्या रात आई है’ गाने पर अपने ठुमको से लगाई आग , डांस देख फेंस दर्शक हुए बेकाबू

कॉल गर्ल्स खुद प्रोफाइल करती थीं अपलोड तफ्तीश में पता चला है कि जिस वेबसाइट के लिए ये लोग काम करते थे उसे सेक्स और अन्य तरह के कई कॉलम को विभिन्न वर्गों में बांटा गया था। जिनमें खुद सेक्स वर्कर अपनी प्रोफाइल अपलोड करती थी, इसके साथ ही यहां तरह तरह प्रलोभन भी दिए जाते थे। वहीं अगर प्रोफिट की बात की जाए तो प्रोफाइल अपलोड करने और उसकी सर्फिंग के बीच होने वाला मुनाफा सीधे ऑनलाइन या बिटकॉइन के जरिए लिया जाता था।

MP: सिरमौर से बीजेपी विधायक दिव्यराज सिंह का पब में लड़कियों के साथ रंगरेलियां मनाते वीडियो हुआ वायरल, देखें वीडियो

एमपी न्यूज : टोना-टोटका के शक में कुल्हाड़ा से मारा, युवक की मौत:चचेरे भाईयों की करतूत, जानिए क्या है पूरा मामला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *