रोजगार सहायक सरईकला एवम रघुनाथगंज जनपद गंगेव की सेवा समाप्त
मनोज पुष्प कलेक्टर रीवा द्वारा स्वप्निल वानखड़े मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रीवा कि अनुशंसा पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गंगेव के प्राप्त प्रतिवेदन अनुसार अच्युतानंद तिवारी ग्राम रोजगार सहायक द्वारा लगातार शासकीय कार्य रुचि नही लेना एवम श्री तिवारी के विरुद्ध निरंतर शिकायतें मिलती रहती हैं।
संबंधित कि मनरेगा योजना में समयबद्ध मजदूरी भुकतान, लेबर नियोजन,आधार सीडिंग, आवास योजना प्रगति अत्यंत न्यून हैं, आवास जियो टैग भी नहीं किये जा रहें हैं।
Zila Panchayat CEO Rewa ने दर्जनों रोजगार सहायकों को जारी किया नोटिश देखें कही आपके पंचायत तो नहीं
प्राप्त प्रस्ताव अनुसार अच्युतानंद तिवारी ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत सरईकला जनपद पंचायत गंगेव उक्त कृत्य संविदा सेवा शर्तों के विपरीत होने पर कार्यो में दोषी पाए जाने पर संविदा सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त की गई हैं।
Zila Panchayat CEO Rewa ने दर्जनों रोजगार सहायकों को जारी किया नोटिश देखें कही आपके पंचायत तो नहीं
इसी प्रकार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गंगेव के प्राप्त प्रतिवेदन अनुसार वीरेंद्र कुमार पटेल ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत रघुनाथगंज द्वारा पदीय दायित्वों के निर्वहन में रुचि न लेने,बिना किसी पूर्व सूचना के ग्राम पंचायत से अनुपस्थित रहना ,समुचित अवकाश संबंधित जानकारी नही प्रदान की गई, मनरेगा एवम अन्य योजनाओं की प्रगति न्यून बनी हैं,
अनाधिकृत रूप से कार्यालय में अनुपस्थित रहने एवम प्राप्त प्रस्ताव अनुसार वीरेंद्र कुमार पटेल रोजगार सहायक ग्राम पंचायत रघुनाथगंज जनपद गंगेव का उक्त कृत्य संविदा सेवा शर्तों के विपरीत होने पर कार्यो में दोषी पाए जाने पर संविदा सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त की गई।