
डॉ गोविन्द सिंह का हुआ विंध्य मे आगमन
आपको बता दें की मध्य प्रदेश विधानसभा मे नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभा रहे डॉ गोविन्द सिंह का आज रीवा की धरती पर आगमन हुआ जिनके स्वागत मे सैकड़ो कांग्रेसी नेताओं का जमावड़ा देखा गया।
सिरमौर रेस्ट हॉउस मे मिले चक्रधर सिंह जवा
डॉ गोविन्द सिंह के आने की सुचना मिलते ही सिरमौर विधानसभा क्षेत्र के झुझारू नेता चक्रधर सिंह अपने लगभग 100 समर्थको के साथ दोपहर 1 बजे मुलाक़ात की जहाँ पर आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा परिचर्चा हुई। आपको बता दें की वर्तमान मे सिरमौर से बीजेपी के दिवराज सिंह लगातार दो बार से विधायक है, कांग्रेस आने वाले चुनाव मे इस सीट पर बीजेपी को कड़ी टक्कर देने के मूड मे दिख रही है।
कौन होगा कांग्रेस का उम्मीदवार
कांग्रेस की तरफ से सिरमौर विधानसभा का प्रत्यासी कौन होगा अभी ये स्पष्ट नहीं हो पाया है परन्तु इस क्षेत्र के कई नेता अपनी दावेदारी पेश कर रहे है, जिनमे चक्रधर सिंह जवा प्रमुख है,जो झुझारू, संघर्षशील, कर्मठ प्रवित्ती के नेता है।
चक्रधर सिंह जवा के साथ अमित सिंह चक्रधर भी मौजूद थे जो वर्तमान मे जवा जनपद के सरपंच संघ के अध्यक्ष है।