राहुल गाँधी की सदस्यता होगी बहाल या नहीं
24 मार्च 2023 को मानहानि के एक मामले में सूरत सेशन कोर्ट ने राहुल गाँधी को दो साल की सजा सुनाई थी जिसको आधार बनाकर लोकसभा सचिवालय ने उनकी सदस्यता निरस्त कर दी थी। अब सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले से राहुल गाँधी की सदस्यता बहाल होने की सम्भावना दिख रही है।
ये है मामला
एनसीपी के लक्ष्यदीप से सांसद मोहम्मद फैजल को एक आपराधिक मामले में दोषी पाए जाने एवं दस साल की सजा सुनाए जाने के बाद जनवरी महीने में लोकसभा की सदस्यता निरस्त हो गई थी, जिसको सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई और बुधवार को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मोहम्मद फैजल की सदस्यता बहाल हो गई।
तो जानकारों का कहना है की इसी निर्णय को आधार बनाकर राहुल गाँधी भी अपनी सदस्यता बहाल करवा सकते है।
क्या था राहुल गाँधी का मामला
आपको बता दें की 2019 के आम चुनाव में वायनाड से सांसद राहुल गाँधी ” मोदी ” सर नेम को लेकर टिप्पणी कर दी थी जिसको आधार बनाकर सूरत सेशन कोर्ट में याचिका दायर की गई थी और फैसला 24 मार्च को जिसमे राहुल को 2 साल की सजा सुनाई गई इसी को मद्देनज़र रखते हुए लोकसभा सचिवालय ने 25 मार्च को उनकी सदस्यता निरस्त कर दी।
अब रास्ता साफ दिख रहा है की राहुल गाँधी की सदस्यता बहाल हो जाएगी।