सेंट्रल अकादमी स्कूल के 40 वर्ष हुए पूर्ण 

रीवा शहर के एनसीसी मैदान में देश के जानेमाने कवि कुमार विश्वास का शनिवार की शाम 6 बजे आगमन हुआ एवं उनके साथ व्यंग्यकार सम्पत सरल तथा हास्य कवि हेमंत पाण्डेय ने मंच साझा किया।

आपको बता दे की ये प्रोग्राम सेंट्रल अकादमी स्कूल के 40 वर्ष पुरे होने के उपलक्ष्य में रखा गया था। कार्यक्रम की शुरुआत भक्ति गीतों के साथ हुआ जिसमे सेंट्रल अकादमी स्कूल के बच्चो ने मनमोहक प्रस्तुति दी उसके बाद सेंट्रल एकडमी स्कूल के 40 वर्ष के सफर को समटते हुए एक डॉक्यूमेंट्री दिखाई गयी, फिर विद्यालय के प्रिंसिपल, वाईस प्रिंसिपल, संस्थान के संस्थापक ने अपना अपना वक्तव्य दिया फिर शुरू हुआ कवियों का कार्यक्रम।



युवाओं को हास्य कवि ने चेताया

हास्य कवि हेमंत पाण्डेय ने प्यार मुहब्बत पर शायरी कहते हुए युवक युवतियों को चेताया तथा सतर्क रहने की हिदायत दी।

 

व्यंग्यकार सम्पतसरल ने किया कटाक्ष 

आपको बता दे की सम्पत सरल जी ने अपने व्यंग के माध्यम से पत्रकारों की चुटकी ले ली एवं राजनीतिक टिप्पणी की, उनकी कुछ कविताएं तो श्रोताओं को समझ ही नहीं आई।





कुमार विश्वास ने मचाई धूम

सबसे पहले विश्वास जी ने हमारे वर्तमान समाज की बुराइयों को उजागर किया एवं युवा पीढ़ी को चेताया, साथ ही वर्तमान राजनीतिक उठापटक पर प्रकाश डालते हुए जनप्रतिनिधियों को ललकारा तथा इस कथन को सही साबित किया की जहाँ ना पहुंचे रवि वन्हा पहुंचे कवि,  भारत माता की जय, वन्दे मातरम के नारों से कार्यक्रम सम्पत हुआ




प्रयागराज के रास्ते रीवा पहुंचे 

आपको बता दे की कविराज प्रयागराज के रास्ते रीवा पहुचे, जहां चाकघाट बॉर्डर पर थाना प्रभारी सहित लोगो ने जगह-जगह कवि का स्वागत किए।




सेंट्रल अकादमी स्कूल ने किया है आयोजन

शहर के एनसीसी मैदान में निजी विद्यायल के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में कुमार विश्वास के अलावा रचनाकार संपत सरल एवं कवि हेमंत पांडे भी अपनी प्रस्तुती दे कर रीवा के लोगो को अपनी रचनायो से रूबरू कराया । ज्ञात हो कि कुमार विश्वार जैसे मशहूर कवि को रीवा में चाहने वालो की लम्बी फेहरिस्त है। यही वजह है कि उनके रीवा जिले में प्रवेश करते ही कविता प्रेमी उनके स्वागत सत्कार में जुटे हुए नजर आये ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *