धूल खा रही है नई एक्स-रे मशीन
रीवा : मध्य प्रदेश की सीमा पर स्थित रीवा जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चाकघाट में रोगियों की जांच के लिए आई एक्सरे मशीन को स्थापित करने के लिए स्थान नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में यह मशीन शो-पीस बनकर रह गई है। इस सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को रोगियों की भर्ती के लिए 30 बेड हॉस्पिटल के रूप में मान्यता मिली।
यहां मरीजों की भर्ती के लिए दो वार्ड (महिला एवं पुरूष के लिए अलग-अलग हैं। शासन की नई योजना के तहत इस चिकित्सालय में आईसीयू कक्ष की व्यवस्था की जानी थी। इसके लिए नया आईसीयू भवन न बनाकर मरीजों के लिए स्थापित किए गए पुराने वार्ड में ही आईसीयू के उपकरण लगाए जा रहे हैं।
इस अंचल में एक्स रे मशीन की लंबे समय से माँग की जाती रही है। रोगियों एवं दुर्घटनाग्रस्त लोगों के उपचार को ध्यान में रखते हुए शासन ने यहाँ पर एक्सरे मशीन उपलब्ध करा दिया है, किंतु एक्सरे मशीन की स्थापना किस कमरे में होगी इसकी कोई व्यवस्था नहीं की गई। जिसके चलते नई एक्सरे मशीन यहां धूल खा रही है।