अगर आप भी अपने यूट्यूब चैनल में वीडियो डालते समय दर्शकों को आकर्षित करने के लिए सनसनीखेज थम्बनेल का प्रयोग करते हैं तो अब सम्भल जाइये। क्योंकि अब सरकार ऐसे चैनलों पर कार्रवाई कर रही है।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने सोशल मीडिया पर फेक न्यूज फैलाने व लोगों को भ्रमित करने वाले यूट्यूब चैनलों पर कार्रवाई की है । प्राप्त जानकारी के अनुसार सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने 6 यूट्यूब चैनलों पर कार्रवाई की है।




मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन चैनलों पर फर्जी खबरें चलाने का आरोप है। साथ ही ये चैनल दर्शकों को गुमराह कर अपने व्यूज बढ़ाने के लिए बड़े-बड़े टीवी चैनलों के एंकर्स की पिक्चर के थम्बनेल लगाते थे। साथ ही क्लिकबेट और सनसनीखेज थंबनेल का भी जमकर उपयोग करते थे। जिसके बाद आज

 

Nation Tv

Samvaad Tv

Sorakar Bharat

Nation 24

Swarnim bharat

Samvaad samachar

इन 6 चैनलों पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने सख्ती दिखाते हुए कार्रवाई करने का फैसला किया





Information &Broadcasting ministry cracks down on fake news peddling YouTube Channels. Busted channels are part of the fake news economy.

The channels use fake, clickbait & sensational thumbnails & images of television news anchors of TV Channels to mislead : PIB

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *