mpbreaking46126980-1068x526

MPESB MPPEB: विभिन्न पदों पर होगी भर्ती, 21 नवंबर से शुरू होंगे आवेदन, ये रहेंगे नियम, जानें आयु पात्रता

MPESB MPPEB: Recruitment will be done on various posts, applications will start from November 21, these will be rules, know age eligibility

उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है।




भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (MPPEB) या मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) के उम्मीदवारों के लिए ताजा अपडेट है। मंडल की ओर से समूह 2 उपसमूह 3 स्वच्छता निरीक्षक केमिस्ट एवं समकक्ष पदों की सीधी एवं बैकलॉग भर्ती के लिए संयुक्त भर्ती परीक्षा 2022 की रूल बुक जारी कर दी गई है। इसके तहत 21 नवंबर से आवेदन शुरू होंगे और इसकी अंतिम तिथि 5 दिसंबर है।




Government Job 2022 : यहाँ 188 पदों पर निकली है भर्ती, जानें आयु-पात्रता, 22 नवंबर से पहले करें आवेदन
इसके तहत 300 से ज्यादा पदों पर भर्ती की जाएगी। उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है। आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य को 500 और ओबीसी, एससी और एसटी को 250 रुपए लगेंगे।अलग अलग पदों के लिए योग्यता अलग अलग निर्धारित की गई है।यह परीक्षा भोपाल, इंदौर, जबलपुर,ग्वालियर, सतना, उज्जैन, नीमच, सागर और सीधी केन्द्र पर होगी।




अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति/ अन्य पिछड़े वर्गों, विभागों/ निगमों /मंडलों /आयोग /स्वायत्तशासी/ निकायों /होमगार्ड में कार्यरत शासकीय सेवकों तथा महिला अभ्यर्थी के लिए आयु सीमा 45 वर्ष होगी।आयु सीमा की गणना भर्ती के चालू वर्ष की 1 जनवरी की स्थिति में की जाएगी।विज्ञापन से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों जैसे-विभाग वार, रिक्त पदों का विवरण, परीक्षा का पाठ्यक्रम आदि अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।




महत्वपूर्ण तारीखें

आवेदन पत्र भरने की प्रारंभिक तिथि- 21 नवंबर 2022

आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि -5 दिसंबर 2022

आवेदन पत्र में संशोधन करने की प्रारंभिक तिथि- 21 नवंबर 2022

आवेदन पत्र में संशोधन करने की अंतिम तिथि- 10 दिसंबर 2022

परीक्षा दिनांक एवं दिन- 10 फरवरी 2023 से प्रारंभ

ऐसे करें आवेदन

आप एमपीपीईबी की आधिकारिक वेबसाइट http://peb.mp.gov.in/ पर गए हैं-





ऑनलाइन फॉर्म लिंक पर जाएं

ऑनलाइन आवेदन पत्र 2022 के लिए प्रक्रिया की तुलना में परिचय पढ़ें

मूल विवरण, पूरा नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, ईमेल पता, मोबाइल नंबर और शैक्षिक योग्यता आदि कैसे भरें।





पंजीकरण संख्या और पासवर्ड प्राप्त करने के लिए पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करें।

अब लॉग इन करें और अधिक विवरण भरें और आवेदन पत्र प्रिंट करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *