
MP: हाईकोर्ट ने इस जिले के SP को दिया नोटिस, शपथ पत्र में मांगा जवाब, जानिए क्या है पूरा मामला?
जबलपुर। मध्यप्रदेश में फर्जी तरीके से सीएम हेल्पलाइन की शिकायत बंद करने के मामले में हाईकोर्ट ने नरसिंहपुर एसपी को नोटिस जारी किया है। एसपी को शपथ पत्र में जवाब पेश करने के निर्देश दिए गए है। इस मामले की अगली सुनवाई 16 दिसंबर को तय की गई है।
दरअसल, एक शिकायतकर्ता का मोबाइल जब्त कर पुलिस ने ही पुलिस के खिलाफ दर्ज सीएम हेल्पलाइन शिकायत को बंद करवा दिया। फिर उसे झूठे मामले में फंसा दिया था। जिसके बाद शिकायतकर्ता हाईकोर्ट की शरण में पहुंचा
इस मामले पर सुनवाई करते हुए उच्च न्यायालय ने पुलिस के इस कृत्य को गंभीर मानते हुए नरसिंहपुर एसपी को नोटिस जारी किया है। साथ ही पुलिस अधीक्षक से शपथ पत्र में जवाब पेश करने को कहा है। मामले की अगली सुनवाई 16 दिसंबर को होगी।