Screenshot_20230104_115954_Faceb

नहीं बदला स्कूल का समय, कडक़ड़ाती ठंड में बच्चे जा रहे स्कूल,

बैतूल. प्रदेश में पिछले दो तीन दिनों से चल रही ठंडी हवाओं के कारण लोगों को घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो रहा है, लेकिन इसी हाडक़पाती ठंड में भी बच्चों के स्कूल के समय में परिवर्तन नहीं किया गया है, इस कारण बच्चे जैसे तैसे गर्म कपड़ों का सहारा लेकर स्कूल पहुंच रहे हैं, बुधवार को भी कोहरा छाया रहने और तेज सर्द हवाओं के कारण तापमान में भी काफी गिरावट आ गई है।




जानकारी के अनुसार जनवरी माह की शुरूआत के साथ बड़ी ठंड के कारण प्रदेश के अधिकतर जिलों में स्थित सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में कहीं चार पांच दिन की छुट्टी कर दी है, तो कहीं स्कूलों के समय में परिवर्तन किया गया है, ताकि बच्चों को ठंड के मौसम में स्कूल आवाजाही करने में किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े। लेकिन मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में न तो स्कूल के समय में परिवर्तन किया गया है, न ही स्कूल की छुट्टी की है, ऐसे में बच्चे गर्म कपड़े पहनकर स्कूल जाते नजर आए।



7 डिग्री रह गया न्यनूतम तापमान

प्रदेश के अधिकतर जिलों में मंगलवार रात को न्यूनतम तापमान 7 डिग्री तक पहुंच गया था, वहीं दिन में भी 19 डिग्री तक तापमान रहने के कारण लोगों को ठंड से बचना मुश्किल हो रहा है, खास तो ठंडी हवाओं के चलने से लोग कांपने लगे हैं।




मध्यप्रदेश में बुधवार को भी लगातार तीसरे दिन कोहरा छाया रहा, कोहरे के कारण सूरज भी देर तक नहीं निकला, करीब 10 बजे बाद सूर्य निकलने पर भी धूप काफी हल्की महसूस हो रही है, ऐसे में लोग ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े और अलाव जलाकर राहत पाने की कोशिश कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *