Screenshot_20220702-230118_Chrom

मुस्लिम सरपंच बनने पर गूंजे ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे:कटनी में सरपंच के समर्थकों ने कहा- पाकिस्तान जीत गया; VIDEO आने पर बवाल

Slogans of ‘Pakistan Zindabad’ echoed on becoming Muslim Sarpanch: Supporters of Sarpanch in Katni said – Pakistan has won; Ruckus on VIDEO coming

सतना शहर में लगे कांग्रेस के मेयर कैंडिडेट के खिलाफ लिखे पोस्टर, कहा- जातिवादी विधायक वापस जाओ

कटनी जिले की चाका पंचायत का एक वीडियो सामने आया है। इसमें सरपंच पद पर मुस्लिम प्रत्याशी के चुनाव जीतने पर कुछ युवा पाकिस्तान जिन्दाबाद के नारे लगाते दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने विजयी प्रत्याशी के समर्थन में भी नारे लगाए। वीडियो में समर्थक ‘जीत गया भाई जीत गया पाकिस्तान जीत गया’ के नारे लगाते सुनाई दे रहे हैं। ये वीडियो पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की मतगणना के बाद शुक्रवार रात का बताया जा रहा हैं। जो शनिवार को सामने आया। रीवा टाइम्स इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

A video of Chaka Panchayat of Katni district has surfaced. In this, some youth are seen shouting slogans of Pakistan Zindabad after the Muslim candidate won the election for the post of Sarpanch. They also raised slogans in support of the winning candidate. In the video, supporters are heard raising slogans of ‘Jeet gaya bhai jeet gaya pakistan jeet gaya’. These videos are being told of Friday night after the counting of votes for the second phase of Panchayat elections. Which came out on Saturday. Rewa Times does not confirm its veracity.

 

पाकिस्तान परस्ती के नारे वाले इस कथित वीडियो के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। शनिवार सुबह गांव के आक्रोशित लोगों की भीड़ थाने पहुंची और इस मामले में शिकायत करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि युवाओं ने पहले गांव में रैली निकालकर नारेबाजी की, इसके बाद प्रत्याशी के घर के पास पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाए। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि नारे लगा रहे कई लोगों को वह जानते हैं। वहीं नारे लगा रहे लोगों में कुछ के बाहरी होने का दावा भी उन्होंने किया।

 

कटनी चाका ग्राम पंचायत में रहीसा बेगम पति वाजिद खान ने सरपंच पद पर जीत दर्ज की है। इसके बाद उनके समर्थकों ने वहां पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाला वीडियो सामने आया।

 

सीएसपी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि ग्राम चाका के सचिन परोहा और करीब 30 से 40 लोग आए थे। उनके द्वारा शिकायत की गई है कि सरपंच का चुनाव जीतने के बाद रहीसा वाजिद खान के समर्थन के साथ ही पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए। इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है। शिकायत की जांच की जा रही। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *