IMG-20220831-WA0010

मध्यप्रदेश: रीवा में तीन साल बाद दोहरे हत्याकांड ( अन्धी हत्या ) का हुआ खुलासा, पड़ोसी नूर मोहम्मद ने की थी बुजुर्ग दम्पति की हत्या।।

पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मऊगंज विवेक कुमार लाल के मार्गदर्शन में एसडीओपी मऊगंज नवीन दुबे के द्वारा थाना मऊगंज के अपराध क्रमांक 80/2019 धारा 302 ता.हि. का( दोहरी हत्या का )तीन साल बाद खुलासा किया गया ।




घटना का संक्षिप्त विवरण-

फरियादी अश्वनी कुमार मिश्रा पिता स्व . श्री मनमोहन प्रसाद मिश्रा निवासी वार्ड क्रमांक 07 चक्रभाठी का दिनांक 24.02.2019 को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसके बड़े दादा राममिलन मिश्रा पिता रामावतार मिश्रा उम्र 95 वर्ष एवं बडी दादी श्रीमती जयमंती मिश्रा पति श्री राममिलन मिश्रा उम्र 93 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 07 चक्रभाठी थाना मऊगंज को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा जे.आई वायर से गला घोटकर हत्या कर दी गई, रिपोर्ट पर प्रथम दृष्टया धारा 302 भा.द.वि. का अपराध पाये जाने से प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । विवेचना में पाया गया कि मृतक के पड़ोस के नूर मोहम्मद से मृतक का जमीन को लेकर बात विवाद चल रहा था । नूर मोहम्मद भी घटना दिनांक से फरार था । सन्देही नूर मोहम्मद की पतासाजी हेतु एसपी द्वारा थाना प्रभारी मऊगंज श्वेता मौर्या के नेतृत्व में टीम गठित कर सन्देही नूर मोहम्मद की तलाश शुरू की ।




दिनांक 30.08.2022 को सन्देही नूर मोहम्मद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अभिरक्षा मे पूछताछ करने पर पहले तो नूर मोहम्मद गुमराह करता रहा , पर सख्ती से पूछताछ करने पर नूर मोहम्मद ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। जिसने अपने मेमोरेण्डम कथन में कहा है कि , मृतक राममिलन मिश्रा के द्वारा जमीन के लिए पैसा मांगने एव माँ बहन की गाली देने से वह नाराज था । जिसके बाद दिनांक 22/02/2019 को रात करीब 08-09 बजे आरोपी नूर मोहम्मद ने मृतक राममिलन मिश्रा की जे.आई.तार से गला घोट कर हत्या कर दी। पकडे जाने के डर से मृतिका की पत्नी जयमंती को भी जे.आई.तार से गला घोट कर मौत के घाट उतार दिया और शव को छुपाने के नियत से भूसे के ढेर मे ले जाकर ढक दिया ।



ततपश्चात मृतक के घर से 05 जोड़ा चांदी के पायल एवं 12-13 सौ रुपये नगदी लेकर फरार हो गया । आरोपी नूर मोहम्मद के निशानदेही पर चांदी के पायल जप्त कर लिए गए है एवं प्रकरण में धारा 201,460 भा.द.वि. का इजाफा कर आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।




गिरफ्तार आरोपी नाम– नूर मोहम्मद पिता मोहम्मद उमर उम्र 27 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 07 चक्रभाठी थाना मऊगंज जिला रीवा ( मध्य प्रदेश ) ।

जप्त मसरुका – 05 जोड चांदी के पायल कीमती 10000 रुपये ।

महत्वपूर्ण भूमिका- निरीक्षक श्वेता मौर्या , सउनि जगदम्बा प्रसाद पाण्डेय , सउनि सतेन्द्र सिंह चौहान आरक्षक जीवन मोबिया , अवनीश पाण्डेय , धीरज मिश्रा , धर्मराज प्रजापति , धर्मराज सिंह , आशुतोष मिश्रा , लखन पटेल की अहम भूमिका रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *