मऊगंज चाकमोड़ और बस स्टैंड में स्थित शराब की दुकान के सामने खुलेआम पिलाई जा रही शराब
निर्धारित मूल्य पर शराब बिक्री ना करते हुए मनमाने रेट से बेच रहे शराब ,ठेकेदार कमा रहे लंबा मुनाफा,
कलेक्टर रीवा मनोज पुष्प द्वारा निर्धारित MRP से अधिक मूल्य पर शराब बिक्री करना प्रमाणित पाए जाने पर लाइसेंसी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की बात कही थी और मऊगंज बस स्टैंड स्थित शराब की दुकान के साथ-साथ आबकारी वृत्त रीवा ए,, की कमपोजिट शराब दुकान सगरा पर कार्यवाही भी की गई बावजूद इसके ठेकेदारों की कार्यशैली पर नहीं हो रहा सुधार,
मऊगंज में हालात तो इस कदर बिगड़ चुके हैं की कोई संभ्रांत और सामाजिक आदमी अपने परिवार के साथ बस स्टैंड में गाड़ी का इंतजार करते हुए भी डरता है,
चाक मोड़ स्थित शराब दुकान हटाने के लिए मऊगंज विधायक ने दिया था धरना
नगर परिषद मऊगंज में चुनाव के दरमियान मऊगंज विधायक राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त प्रदीप पटेल ने चाक में स्थित शराब की दुकान को हटाने के लिए धरना प्रदर्शन भी किया, उस समय आबकारी विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों सहित मऊगंज का पूरा प्रशासनिक अमला चाक मोड़ पर मौजूद था
सुबह 9:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक धरना प्रदर्शन चलता रहा इसके बाद मऊगंज विधायक जनता के सामने जनता की जीत बताते हुए कहा कि ठेकेदार महोदय और आबकारी विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा यह कहा जा रहा है कि चुनाव तक दुकान बंद रहेगी, इसके बाद *15 दिवस के अंदर यह दुकान चाकमोड से हटाकर अन्यत्र शिफ्ट की जाएगी
लोगों का कहना है कि मऊगंज नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 2 और 3 के पार्षदों को जिताने के लिए,
साथ ही ठेकेदार से अपना सिस्टम बनाने के लिए ,क्षेत्रीय महिलाओं को आगे करके आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए पूरा नाटक किया गया, जब पूरा सिस्टम बन गया तो जनता जनार्दन से क्या लेना देना
चुनाव संपन्न होने के 15 दिन के बाद दुकान हटाने की बात विधायक जी ने कही थी ,
वही चौक रोड स्थित स्थानीय लोगों द्वारा कहा गया कि अब तो कई 15 बीत गए दुकान को नहीं हटाया गया,
चाक मोड़ स्थित स्थानीय लोगों द्वारा मीडिया कर्मियों को टारगेट में लेते हुए कहा कि
विधायक जी से जाकर सवाल करिए,
लोगों का कहना है
शासन की गाइड लाइन के अनुसार किसी सार्वजनिक जगह पर नहीं रहनी चाहिए शराब दुकान,
लेकिन यह मऊगंज है यहां सिस्टम फिट हो तो ,
कुछ भी हो सकता है
अब देखना यह है कि मऊगंज विधायक इस मुद्दे पर क्या जवाब देते हैं
अगला अंक मऊगंज विधायक के जवाब के साथ