Screenshot_20230113_094105_Canva

मऊगंज में बिक रही प्रिंट रेट से ज्यादा कीमत की शराब

Mauganj MLA’s picket collapse: Liquor being sold in Mauganj at a price higher than the print rate

रीवा:शराब कारोबार के लिए सबसे चर्चित एवं शराब माफियाओं का गढ़ कहे जाने वाला मऊगंज पूरे जिले में सबसे महंगी शराब यानी प्रिंट रेट से अत्यधिक रेट में शराब मऊगंज में बेची जाती है जहां पर प्रिंट रेट से दुगने रेट पर शराब बेचने का कारोबार शराब ठेकेदार के साथ आबकारी विभाग एवं मऊगंज पुलिस का भरपूर सहयोग से यह कारोबार चल रहा है कहने के लिए सरकारी शराब का बोर्ड लगा है




Rewa : SNDAV पब्लिक स्कूल में मनाई गई स्वामी विवेकानंद की जयंती

शराब माफियाओं एवं आबकारी विभाग सरकारी नियम तोड़कर प्रिंट रेट से दुगने रेट पर शराब बेची जा रही है यह अलग बात है कि शराब शौकीन इसका विरोध नहीं कर पाते पूरे जिले में सबसे महंगी शराब मऊगंज के दोनों कमपोजिट दुकानों में बिक्री की जा रही है मऊगंज शासकीय शराब की दुकान में स्थानीय सैकड़ों निजी पैकारी करने वाले गुंडे माफिया खुद सस्ते रेट में खरीद कर हर गांव में अपनी दुकान खुलवा कर महंगे रेट पर शराब बिकवा रहे हैं




विधायक का धरना धराशाई

शराब ठेकेदार एवं माफियाओं के सामने मऊगंज विधायक को भी धरने के बाद झुकना पड़ा झुकाने का तरीका जो भी रहा हो लेकिन ना दुकान हटवा सके और ना प्रिंट रेट पर शराब की बिक्री करवा सके बीच बाजार तिराहे में शराब की दुकान संचालित करने का विरोध चुनाव के समय में भले ही चुनावी मुद्दा रहा हो किंतु विधायक को भी शराब ठेकेदार एवं आबकारी विभाग के सिस्टम के साथ चलना ही पड़ा और अंततः शराब की दुकान वहां से नहीं हट पाई और ना ही प्रिंट रेट में नियंत्रण लग सका फल स्वरूप धरने के बाद दोगुने रेट पर शराब बिक्री होने लगी एवं बीच बाजार तिराहे में खुलेआम दुकानों एवं सड़क पर बैठकर शराब पीने का कारोबार चलने लगा




Rewa News : हत्या के आरोपी रोजगार सहायका की रीवा कलेक्टर ने की सेवा समाप्त

दोनों दुकानें बीच शहर में

मऊगंज में दोनों कमअपोजिट शराब की दुकान शहर में है जहां स्कूली बच्चे महिलाओ को शाम ढलते ही वहां से निकलना मुश्किल हो जाता है सबसे बड़ी बात मऊगंज बस स्टैंड के अंदर शराब की दुकान खोलने से कई बार वहां जघन्य घटनाएं घटित हुई महिलाओं के साथ अभद्रता का भी कई बार मामला आ चुका है स्थानीय लोगों के विरोध करने के बाद भी शराब माफियाओं का ही आखिर कानून चला पूरे जिले में मऊगंज की ऐसी पहली शराब दुकान है जो बस स्टैंड के अंदर संचालित है



मऊगंज: निर्धारित मूल्य पर शराब बिक्री ना करते हुए मनमाने रेट से बेच रहे शराब ठेकेदार कमा रहे ,लंबा मुनाफा

दूसरी दुकान चाक मोड़ बीच चौराहे में है जहां स्कूली बच्चों के साथ महिलाओं का आना जाना लगा रहता है किंतु उस चौराहे में भी कई बार महिलाओं के साथ अभद्रता एवं मारपीट की घटनाएं हुई है शाम से ही वहां निकलना मुश्किल हो जाता है चाक मोड़ स्थित सभी दुकानों में बैठाकर शराब पिलाई जाती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *