बरात के रॉकेट से ट्रांसपोर्ट नगर में लगी आग 4 ट्रेलर सहित कई दुकानों में लगी आग
रीवा सिविल लाइन थाना अंतर्गत ट्रांसपोर्ट नगर में सड़क से बारात जा रही थी बारात के रॉकेट से ट्रांसपोर्ट नगर में लगी भीषण आग 4 ट्रक ट्रेलर गुरु नाम क्रेन सर्विस का लाखों का नुकसान सहित कई दुकानों में लगी आग स्थानीय जनों ने थाना प्रभारी सिविल लाइन हितेंद्र नाथ शर्मा को सूचना दिया थाना प्रभारी ने तत्परता दिखाते हुए फायर ब्रिगेड सहित मौके पर तुरंत पहुंचकर आग पर काबू किया घटना की सूचना पाते ही सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी मौके पर पहुंचीं
मिली जानकारी के अनुसार ट्रांसपोर्ट नगर में भीषण आग लगने की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी हितेंद्र शर्मा दमकल वाहनों के साथ मौके पर पहुंचे तथा 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका ।
आपको बता दें कि आगजनी के कारण कई टायर दुकान व 4 ट्रेलर जलकर राख हो गए लेकिन फायर ब्रिगेड एवं पुलिस व नागरिकों की सहायता से आग पर काबू पाने में मदद मिली लगभग 10 फायर ब्रिगेड रीवा, बीटीएल, गुढ ,गोविंदगढ़ से बुलाया गया तब जाकर आग पर काबू पाया