पुष्पा, KGF-2, हैकर मूवी से प्रभावित है सीरियल किलर
हत्या के सीन देखकर लिखी अपनी स्क्रिप्ट; उज्जैन का गैंगस्टर दुर्लभ कश्यप है रोल मॉडल
सागर-भोपाल में 4 सिक्योरिटी गार्ड्स की हत्या करने के आरोपी सीरियल किलर ने फिल्में देखकर गैंगस्टर बनने की स्क्रिप्ट लिखी थी। सागर के केसली के रहने वाले शिव प्रसाद धुर्वे (19) ने वारदात से पहले मोबाइल पर मूवीज और कई वीडियोज देखे।
पुष्पा, KGF-2, हैकर मूवी से प्रभावित है सीरियल किलर
हत्या के सीन देखकर लिखी अपनी स्क्रिप्ट; उज्जैन का गैंगस्टर दुर्लभ कश्यप है रोल मॉडल
सागर-भोपाल में 4 सिक्योरिटी गार्ड्स की हत्या करने के आरोपी सीरियल किलर ने फिल्में देखकर गैंगस्टर बनने की स्क्रिप्ट लिखी थी। सागर के केसली के रहने वाले शिव प्रसाद धुर्वे (19) ने वारदात से पहले मोबाइल पर मूवीज और कई वीडियोज देखे।
पुलिस को पूछताछ में उसने बताया कि उसे फिल्म KGF-2, पुष्पा और हैकर मूवी अच्छी लगती है। उज्जैन का गैंगस्टर दुर्लभ कश्यप उसका रोल मॉडल है। वह उसके जैसा बनना चाहता था। उसने फेमस होने का सपना देखा और अपराध की दुनिया में कूद गया।
तीनों मूवी को किलर ने किस तरह जीवन में उतारा
KGF-2 – आरोपी शिव ने मूवी में रॉकी भाई का किरदार देखकर आम व्यक्ति से डॉन बनने का सपना देखा। इस मूवी में मारपीट और मर्डर से प्रभावित हुआ।
पुष्पा – शिव इस मूवी के पुष्पा की तरह साइकिल से चलता है। वह केसली से 65 किलोमीटर दूर सागर साइकिल से आया था। शिव प्रसाद भी पुष्पा की तरह गिरफ्तार होने के बाद पुलिस के सामने नहीं झुका, बल्कि उसने विक्ट्री साइन दिखाया। उसे वारदात का अफसोस भी नहीं है।
हैकर- इस मूवी को देखकर शिव प्रसाद ने साइबर क्राइम सीखने की कोशिश की। सागर में चौकीदार की हत्या के बाद आरोपी मोबाइल लेकर भागा था। उसका पैटर्न लॉक आरोपी ने खोल लिया था।
उज्जैन के गैंगस्टर की तरह बनना था
शिव प्रसाद उज्जैन के गैंगस्टर दुलर्भ कश्यप के भी वीडियो देखता था। गैंगस्टर दुर्लभ कम उम्र में जुर्म की दुनिया में कुख्यात हो गया था। उसी की तरह शिव प्रसाद भी अपराध कर फेमस होना चाहता था।
मुंबई में दोस्त ने कहा था- किसी को मारोगे, तो बड़ा बनोगे
पुलिस पूछताछ में आरोपी शिव प्रसाद ने पुलिस को बताया कि वह मुंबई में रहता था। यहां उसका एक दोस्त था। उसने कहा था कि किसी को मारोगे तभी ही बड़ा बनोगे। फेमस हो जाओगे। उसकी बात सुनकर भी माथा ठनका था। हालांकि, पुलिस ने उसके दोस्त का नाम और नंबर पूछा तो आरोपी ने बताया नहीं है। आरोपी, पहले चेन्नई, केरल, गोवा समेत अन्य जगह होटल, ढाबों में वेटर समेत अन्य काम करता रहा है
परिवार वालों से मिलने से किया मना
आरोपी से जब पुलिस ने माता-पिता या परिवार वालों को बुलाने और मिलने की बात कही तो उसने मना कर दिया। बोला- उन्हें यहां मत बुलाओ। बाद में मिल लेंगे। आरोपी शिव प्रसाद कुछ समय से गांव में परिवार के साथ रह रहा था। माता-पिता ने उससे शादी करने की बात कही थी लेकिन वह शादी नहीं करना चाहता था। इसे लेकर घरवालों से विवाद होता था। वारदात के कुछ दिन पहले ही वह झगड़कर घर से भाग आया था। साइकिल से सागर आया। साइकिल बस स्टैंड पर छोड़ दी थी। इसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। इसके बाद आरोपी 26 अगस्त से कटरा क्षेत्र स्थित धर्मशाला में रुका था। 27 अगस्त की रात पहली हत्या की थी।
थाने में जमीन पर नहीं बैठा, खाने में मांगी सेव-टमाटर की सब्जी
आरोपी सीरियल किलर शिव प्रसाद पुलिस कस्टडी में भी तेवर दिखा रहा है। उसे नीचे बैठने का बोला गया तो कहने लगा कि मैं जमीन पर नहीं बैठूंगा। पुलिस ने खाने में रोटी, दाल दी तो बोला मुझे सेव-टमाटर की सब्जी चाहिए। हालांकि, पुलिस ने उसकी डिमांड पूरी नहीं की। आरोपी को रिमांड के दौरान जब बैरक में भेजा गया तो कहने लगा कि मैं कपड़े बाहर नहीं रखूंगा। ऐसा नहीं होता है।
पुणे में मैनेजर पर किया था रॉड से हमला
आरोपी शिव प्रसाद पुणे में काम करता था। इस दौरान उसने होटल के मैनेजर के सिर पर रॉड मारी थी। मामले में शिव के खिलाफ केस दर्ज हुआ था। नाबालिग होने के कारण वह जमानत पर छूट गया था। उसने बताया कि मैनेजर गाली-गलौज करता था। पैसे भी नहीं देता था।
वारदात स्थल पर चप्पल ढूंढने पहुंचा था
पूछताछ में सामने आया कि मोतीनगर थाना क्षेत्र के रतौना में गार्ड मंगल अहिरवार की हत्या के बाद शिव प्रसाद भाग गया था लेकिन उसकी एक चप्पल वहीं रह गई थी। कुछ देर बाद वह चप्पल ढूंढने के लिए मौके पर गया था। उसे कहीं भी चप्पल नहीं मिली। वारदात स्थल पर पड़ी अन्य चप्पल पहनकर फरार हो गया था।
कैंट पुलिस ने रिमांड पर लिया
शनिवार को पुलिस आरोपी शिव प्रसाद को कोर्ट में पेश किया। जहां कैंट थाना पुलिस ने आरोपी की रिमांड मांगी। आरोपी को कोर्ट ने एक दिन की रिमांड पर भेजा है। कैंट पुलिस रिमांड के दौरान चौकीदार कल्याण लोधी की हत्या के मामले को लेकर पूछताछ करेगी। पूछताछ के दौरान आरोपी शिव प्रसाद से अन्य वारदात का खुलासा होने की उम्मीद है। पुलिस हर एंगल से पूछताछ कर रही है।
कौन है दुर्लभ कश्यप...
उज्जैन के गैंगस्टर दुर्लभ कश्यप ने महज 20 साल की उम्र में लोगों के दिल में खौफ बैठा दिया था। माथे पर तिलक, आंखों में काजल और कंधे पर सफेद कपड़ा दुर्लभ का स्टाइल स्टेटमेंट था। 6 सितंबर 2020 को हुए गैंगवार में उसकी मौत हो गई थी। उस पर कई केस दर्ज थे। उसने और गैंग को प्रमोट करने के लिए फेसबुक का सहारा लिया। जुर्म करने के लिए पेज पर विज्ञापन दिया था। वह सोशल मीडिया पर ही धमकियां दिया करता था। इसी के जरिए रंगदारी और सुपारी लेने लगा।
जानिए सीरियल किलर शिव प्रसाद के बारे में …
शिव प्रसाद उर्फ हल्कू। उम्र 19 साल। 8वीं तक पढ़ा है। गांव के उप सरपंच बसंत मेहर बताते हैं कि वह बचपन से लड़ाकू प्रवृत्ति का है। स्कूल में गांव के लड़कों को छोटी-छोटी बात पर पीट देता था। उसकी गांव में किसी से दोस्ती नहीं थी। सभी से झगड़ता रहता था। 6 साल पहले 13 साल की उम्र में घर से भागकर सागर आया। ट्रेन से पुणे पहुंचा। यहां होटल में नौकरी करने लगा।
शिव बीच-बीच में एक-दो दिन के लिए गांव आता था। यहां किसी से मिलता-जुलता नहीं था। एक दिन होटल मालिक के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया। शिव ने उसे इतना पीटा कि अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। शिव को बाल सुधार गृह भेज दिया गया। पिता नन्हे आदिवासी उसे छुड़ाकर लाए। इसके बाद वह गोवा चला गया। यहां वह काम करते-करते इंग्लिश बोलने-समझने लगा।