भारतीयों ने मचा रखी है लूट
आप फ़्रॉड कॉल से तो वाकिफ होंगे ही, लेकिन अभी तक तो ये खबर केवल भारत से ही आ राही थी मगर आपको बता दे की भारतीय स्कैमरो ने अब ना केवल भारतीय नागरिकों को बल्कि अमेरिकी नागरिकों को भी निशाना बनना शुरू कर दिया है।हाल ही में ऐसी कई घटना सामने आई है जिससे भारत के कोलकाता शहर की इमेज धूमिल हुई।
कलकत्ता के ये ठग कई अमेरिकी नागरिकों को निशाना बनाकर लगभग 20 मिलियन डॉलर की लूट कर डाली जिससे भारत की छवि को काफ़ी ठेस पहुंची है।
सीबीआई ने दिल्ली कोर्ट को बताया
सीबीआई ने दिल्ली कोर्ट को बताया की भारत के कुछ स्थान ऐसे है जहाँ से इस तरह की गतिविधियों को अंजाम पहुंचाया जाता है उक्त स्थान को चिन्हित कर कार्यवाही की जाये अन्यथा हमारी पूरी दुनिया में भद पिट जाएगी।
आज अमेरिका में आलम ये है की अगर उनको पता चलता है की ये फ़ोन कॉल इंडिया से है तो रिसीव ही नहीं करते है।
प्रमुख ठग केंद्र
भारत में ऐसी कोई फिक्स जगह नहीं है आज प्रत्येक राज्य के लगभग हर जिले में कॉल सेंटर खुल चुके है फिर भी, झारखण्ड का जामतारा, कोलकाता अत्यधिक प्रसिद्ध है।