de51e7d3-8129-4852-9fc6-92f3646233e7

विकास कार्यों का श्रेय लेने की होड़ नगर निगम की राजनीति गरमाई

 

एक ही वार्ड में परिषद अध्यक्ष और महापौर ने किया अलग-अलग भूमिपूजन




रीवा नगर निगम से जुड़े विकास कार्यों का श्रेय लेने की होड़ मच गई है। भूमिपूजन को लेकर इस कदर राजनीति गर्म है कि भाजपा और कांग्रेस के जनप्रतिनिधि एक ही वार्ड में अलग-अलग भूमिपूजन कर रहे हैं। बुधवार को भूमिपूजन को लेकर तकरार का एक ऐसा ही मामला शहर के वार्ड क्रमांक-16 में देखने को मिला। यहां महापौर अजय मिश्र बाबा और परिषद अध्यक्ष व्यंकटेश पांडेय ने अलग-अलग भूमिपूजन किया।




एमआईसी सदस्य ने आयुक्त को लिखा पत्र

कांग्रेस पार्षद एवं एमआईसी सदस्य धनेन्द्र सिंह बघेल ने परिषद अध्यक्ष द्वारा भूमिपूजन किए जाने को लेकर नगर निगम आयुक्त को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र के माध्यम से कहा है कि महापौर को बिना सूचना दिए, जो भूमिपूजन कराया गया है वह किस नियम के तहत है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि ऐसे भूमिपूजन में संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों के विरूद्ध कार्रवाई की जाए।




तीन घंटे में दो बार भूमिपूजन

शहर के वार्ड क्रमांक-16 में तीन घंटे के अंदर दो अलग- अलग भूमिपूजन कार्यक्रम हुए। जानकारी के अनुसार दोपहर लगभग 3 बजे परिषद अध्यक्ष व्यंकटेश पांडेय ने मुख्यमंत्री शहरी विकास के तहत मडफ़ा सहित कई सड़कों का भूमिपूजन किया। इस दौरान उन्होंने कन्या पूजन किया। इसके बाद स्थानीय वरिष्ठ नागरिक बैजनाथ पांडेय एवं संतलाल द्विवेदी से नारियल तुड़वाया। उन्होंने वार्ड क्रमांक-एक में शिवपुरवा स्थित बरगाही टोला में भी भूमिपूजन किया।





इस दौरान मंडल अध्यक्ष शिवम द्विवेदी, शेखर सचेदवा, पार्षद वीरेन्द्र सिंह, शिवराज रावत, ज्योति सिंह, समीर शुक्ला, अम्बुज रजक, विमला सिंह, गोपालदास मांझी, उपेन्द्र चंद्र दुबे, शालिगराम नापित, नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारी भी मौजूद रहे।





वहीं अपरान्ह तीन बजे महापौर अजय मिश्र बाबा ने यहां आरसीसी सड़क निर्माण का भूमिपूजन किया। बताया गया है कि वार्ड में करीब 8.11 लाख रुपये से आरसीसी सड़क का निर्माण होगा। इस दौरान एमआईसी सदस्य धनेन्द्र सिंह बघेल, स्वतंत्र शर्मा, पूर्व पार्षद सज्जन सिंह, सहायक यंत्री दिलीप त्रिपाठी, उपयंत्री मनोज सिंह सहित वार्ड के स्थानीय लोग रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *