
बेनिसन हेल्पिंग सोशल वेलफेयर सोसाइटी सामाजिक संस्था का छठवां रक्तदान शिविर संपन्न
रक्तदान महादान यह बात अक्छरतः सत्य है कि आपके द्वारा किसी के जीवन को बचाने के लिए दिया गया रक्तदान किसी भी पुण्य काम से बढ़कर होता है इसीलिए इसे महादान कहते हैं।
इन्हीं बातों को आत्मसात करते हुए शहर की अग्रणी सामाजिक सरोकारों से जुड़ी संस्था द्वारा आज जिला अस्पताल पहुंचे अपने साथियों को प्रेरित कर एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमें 11 समाजसेवियों ने स्वेच्छा से इस पुनीत कार्य को अंजाम दिया।
कलेक्टर एवं एसएसपी रहे मौजूद
बेनिसन हेल्पिंग सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित इस शिविर में जहां जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर के पी गुप्ता सहित जिले के कलेक्टर मनोज पुष्प सहित जिले के एसएसपी नवनीत भसीन अपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह सहित जिला स्वास्थ्य अधिकारी विकास पराहुहा ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ कृष्णा गौतम लोकेश कोरी जी सहित पूरा स्टाफ मौके पर मौजूद रहा वहीं बेनिसन हेल्पिंग सोशल वेलफेयर सोसाइटी संस्था द्वारा यह छठवां कैंप रहा और आगे आने वाले समय में यह मुहिम निरंतर जारी रहेगी।
माखनलाल के छात्र शिवेंद्र सिंह नें पेश की मानवता की मिशाल
आज जिन्होंने रक्तदान किया उनमें शिवेंद्र सिंह सर्वेश चतुर्वेदी अतुल द्विवेदी अंकिता शुक्ला करण पुरी अनुराग सिंह सुनील कुशवाहा राहुल कुशवाहा देवेंद्र सिंह अक्षय साकेत श्लेषा शुक्ला।
इस अवसर पर बेनिसन की टीम का हौसला अवजाई के लिए विशेष रूप से ज्योत्सना सिंह और उनके पुत्र का सहयोग रहा बेनिसन हेल्पिंग सोशल वेलफेयर सोसायटी के मार्गदर्शन राकेश यंगल अध्यक्ष श्लेषा शुक्ला तमन्ना अंसारी ऋषभ सेन अतुल द्विवेदी राज पटेल अमर सिंह कुशवाहा हेल्पिंग हैंड्स से तमन्ना अंसारी जी के उपस्थित में कैंप सफलता पूर्वक किया गया।
बधाई के पात्र हैं शिवेंद्र शिंह
इस कार्य हेतु शिवेंद्र सिंह को उनके सहपाठी नमो वत्स माखनलाल, विनय केशरवानी,शिवम् द्वेवेदी,गुरुदत्त तिवारी , विवेक झारखंडी एवं साक्षी त्रिपाठी नें उज्जवल भविष्य की कामना की साथ ही राकेश येंगल (अतिथि प्राध्यापक ) नें, टिपण्णी की,
ऐसे बंधुओं ने ही बारम्बार मानवता को सुगंधित किया हैं,अनुकरणीय एवं स्वागतयोग्य…..