10 हजार रिश्वत लेते धराया जिला अस्पताल का स्वास्थ कर्मचारी, विकलांग से मांगी थी रकम
कटनी. मध्य प्रदेश के कटनी जिला अस्पताल में जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कारर्वाई करते हुए दस हजार की रिश्वत लेते हुए एक स्वास्थ्य कर्मचारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि, शुक्रवार की दोपहर में लोकयुक्त की टीम ने अस्पताल परिसर स्थित विकलांग बोर्ड के कक्ष क्रमांक 19 में इस कार्रवाई को अंजाम दिया है।
मामले को लेकर लोकायुक्त निरीक्षक स्वपनिल दास ने बताया कि, 29 सितंबर को कटनी के देवगांव में रहने वाले कश्यप तिवारी ने रिस्वतखोरी की मांग से जुड़ी शिकायत की थी। शिकायत में बताया गया था कि, उनके भाई करण तिवारी का विकलांग सर्टिफिकेट रिन्यू होना है। सर्टिफिकेट रिन्यू करने के लिए कार्यालय में पदस्थ लेब मोड टेक्नीशियन संविदा कर्मचारी शशिकांत तिवारी द्वारा उनसे 10 हजार रुपए रिश्वत की डिमांड की गई है।
छापामार टीम ने गेराबंदी कर घूसखोर कर्मचारी को दबोचा
निरीक्षक स्वपनिल दास ने बताया बताया कि, शिकायत का सत्यापन करवाकर एसपी लोकायुक्त के निर्देश पर कार्रवाई की गई है। रिश्वत मांगने में अन्य कर्मचारियों की भूमिका की जांच की जा रही है। जांच में उनके बैंक अकाउंट और संपत्ति से जुड़े दस्तावेज भी खंगालने की तैयारी की जा रही है।