hazrat nizamuddin schedule : हजरत निजामुद्दीन साप्ताहिक एक्सप्रेस के ग्वालियर स्टेशन पर ठहराव की मिली मंजूरी,1100 ग्राम गांजा के साथ तस्कर पकड़ाया

गौतम ने बताया कि मैं ग्वालियर एवं मथुरा ऊपर स्टेशनों पर इस ट्रेन के ठहराव की मांग रेलवे की  प्रयागराज में आयोजित बैठकों में लिखित रूप से दे रहे थे तथा उत्तर मध्य रेलवे द्वारा इसके ठहराव की अनापत्ति भी उनके अनुरोध पर रेल मंत्रालय को भेज दी गई थी।





hazrat nizamuddin schedule : सिंगरौली।  राष्ट्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री काउंसिल एनआरयूसीसी रेल मंत्रालय के सदस्य श्रीकृष्ण गौतम ने बताया कि उनके लंबे प्रयास के बाद सिंगरौली से निजामुद्दीन तक चलने वाली साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन गाड़ी संख्या 22167/22168 के ग्वालियर स्टेशन पर 5 मार्च से 2023 से ठहराव की मंजूरी मिल गई है। इस आशय के आदेश रेल मंत्रालय द्वारा जारी कर उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज को भेज दिए गए हैं ।

MP News:12वीं के छात्र पर ऑयल मिल संचालक की हत्या का आरोप




hazrat nizamuddin schedule : श्री गौतम ने बताया कि मैं ग्वालियर एवं मथुरा ऊपर स्टेशनों पर इस ट्रेन के ठहराव की मांग रेलवे की  प्रयागराज में आयोजित बैठकों में लिखित रूप से दे रहे थे तथा उत्तर मध्य रेलवे द्वारा इसके ठहराव की अनापत्ति भी उनके अनुरोध पर रेल मंत्रालय को भेज दी गई थी। इस गाड़ी के ग्वालियर ठहराव होने पर सिंगरौली से ग्वालियर में उच्च शिक्षा हेतु जाने वाले छात्र एवं मेडिकल इलाज हेतु जाने वाले मरीजों को फायदा मिलेगा। अभी तक यह लोग झांसी स्टेशन पर उतर कर ग्वालियर यात्रा करते थे। श्री गौतम ने बताया कि सिंगरौली को धार्मिक नगरी मथुरा एवं वृंदावन से जोडऩे हेतु इस ट्रेन के मथुरा स्टेशन पर ठहराव हेतु उनका प्रयास जारी रहेगा।






सिंगरौली। थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लगे लोगों की धरपकड़ में बरगवां पुलिस की कार्यवाही जारी है। गुरुवार को बरगवां पुलिस ने रीवा के एक व्यक्ति को भारी मात्रा में गांजे के साथ गिरफ्तार किया हैए जो क्षेत्र में रहकर इसकी तस्करी में लगा था।

रीवा जिला पर शायरी स्टेटस कोट्स कविता हिन्दी में shayari status quotes  poem on rewa district in hindi




जानकारी के अनुसार बरगवां निरीक्षक आर पी सिंह को मुखबिर से सूचना हाथ लगी थी कि ग्राम बड़ोखर में अवैध तौर पर नशीला पदार्थ बेचा जा रहा है। जिसकी सूचना उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को दी। इसके बाद पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र कुमार सिंह के निर्देशन एवं  अनुविभागीय अधिकारी राजीव पाठक के मार्गदर्शन में बरगवां निरीक्षक’ द्वारा गठित टीम ने ग्राम बडोखर में रेड कार्यवाही कर खाली पड़े नवनिर्मित मकान से गांजे की खेप लिए आरोपी  सुदामा गुप्ता पिता स्वर्गीय लल्लू दास गुप्ता उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम पटेहरा थाना हनुमाना जिला रीवा हाल मुकाम ग्राम बड़ोखर को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। hazrat nizamuddin schedule

REWA HISTORY : रीवा (REWA)का इतिहास (History) जाने जिसका पूरे देश मे चर्चा होती है !




उक्त आरोपी की तलाशी लेने पर पुलिस को एक सफेद झोले से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ। पकड़ी गई गांजे की खेप 1100 ग्राम थी, जिसकी कीमत करीब 16 हजार 500 रुपये आंकी जा रही है। पुलिस ने उक्त आरोपी के खिलाफ धारा 8/20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय में पेश किया है। hazrat nizamuddin schedule

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *