PSC के अभ्यार्थियों के लिए खुशखबरी : ओवर एज हुए बच्चों को परीक्षा में 3 साल की छूट के आदेश जारी
भोपाल. मध्य प्रदेश में पीएससी के अभ्यर्थियों के लिए ऐतिहासिक खबर सामने आई है। आपको बता दें कि, कोरोना काल के चलते मध्य प्रदेश में पीएससी की परीक्षाएं स्थगित की गई थीं, जिसमें भाग लेने वाले हजारों छात्र इस परीक्षा से वंचित रह गए थे। ऐसे में अब मध्य प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए एक बार फिर पीएससी की परीक्षा देने की आयु सीमा में 3 साल की बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है।
क्योंकि, कोरोना काल में परीक्षा न पाने वाले कई छात्र अब ओवर एज हो गए हैं। ऐसे में ये छात्र पीएससी की तैयारी करने के बाद भी परीक्षा नही दे पाते। इसे लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, मुझे लगा छात्रों के साथ अन्याय ही है, इसलिए ये फ़ैसला लिया गया है।
इस संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, कोरोना के कारण पीएससी की परीक्षा नहीं पाई थी, जिससे छात्र ओवर एज हो गए थे। उनके साथ अन्याय हो रहा था। इस संबंध में छात्रों ने मुझसे मुलाकात भी की थी। इसलिए मैने फैसला लिया है कि, एक बार आयु सीमा बढ़ाई जाए। इसलिए हमने फैसला लिया है कि, पीएससी की आयु सीमा एक बार 3 साल के लिए बढ़ोतरी होगी, जिससे छात्रों के साथ न्याय किया जा सके। बता दें कि, इस संबंध में सामान्य प्रसासन विभा की ओर से आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।
इस संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, कोरोना के कारण पीएससी की परीक्षा नहीं पाई थी, जिससे छात्र ओवर एज हो गए थे। उनके साथ अन्याय हो रहा था।
इस संबंध में छात्रों ने मुझसे मुलाकात भी की थी। इसलिए मैने फैसला लिया है कि, एक बार आयु सीमा बढ़ाई जाए। इसलिए हमने फैसला लिया है कि, पीएससी की आयु सीमा एक बार 3 साल के लिए बढ़ोतरी होगी, जिससे छात्रों के साथ न्याय किया जा सके। बता दें कि, इस संबंध में सामान्य प्रसासन विभा की ओर से आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।