विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के निजी सचिव अवधेश तिवारी से इस्तीफा लिया

________________________

रीवा बड़ी खबर/ विवादों के घेरे में फंसे मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष के निजी सचिव अवधेश तिवारी से इस्तीफा ले लिया गया है

इस्तीफे लिए जाने की पुष्टि करते हुए मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष गिरीश गौतम ने बताया है इस्तीफा पहले ही ले लिया गया था

बताया जाता है कि पूर्व निजी सचिव अवधेश तिवारी की पत्नी गंगेव जनपद के सूरा गांव से सरपंच प्रत्याशी रही है। वोटिंग के दिन अवधेश तिवारी के द्वारा नाम का दुरुपयोग किया गया और उनके द्वारा अनधिकृत रूप से लौर थाना में पदस्थ थाना प्रभारी केपी त्रिपाठी की ड्यूटी लगवाई गई

इसी प्रकार एसडीएम एवं प्रभारी तहसीलदार अनुराग त्रिपाठी ने भी अवधेश तिवारी को चुनाव जिताने में मदद किया इन अधिकारियों के द्वारा सरपंच प्रत्याशी मोले दुवेदी को धमकाए जाने का भी आरोप सामने आया है निर्धारित टाइम के बाद भी अवधेश तिवारी के द्वारा अपने मन मुताबिक वोटिंग के लिए टोकन ले लिया गया था और अपने मन के अनुसार अपने पत्नी को चुनाव जिताए जाने के लिए सभी पोलिंग बूथों पर अपने लोगों को टोकन देकर वोटिंग किए जाने के लिए अंदर भेजा गया जिसके चलते निर्वाचन कार्य में भी पारदर्शिता की धज्जियां उड़ाई गई

अब देखना है कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी निर्वाचन आयोग भोपाल क्या टीआई केपी त्रिपाठी एवं विवादों के घेरे में फंसे प्रभारी तहसीलदार अनुराग त्रिपाठी व एसडीएम पर भी कार्रवाई करती है इस बात को लेकर भी चर्चा गर्म है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *