FB_IMG_1666834316530

मध्यप्रदेश: भोपाल में फिर गैस लीक,लोगों को साँस लेने में समस्या और आँखों मे जलन से 3 अस्पताल में भर्ती।




राजधानी भोपाल की मदर इंडिया कॉलोनी में बुधवार रात क्लोरीन गैस टैंक लीक हो गया। इससे गैस फैलने से हड़कंप मच गया। बस्ती में रहने वाले लोगों की आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ होने लगी।




इससे लोग घरों से बाहर निकल गए। एक महिला समेत 3 लोगों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। करीब तीन घंटे तक लोग घरों से बाहर रहे।




गैस फैलने से पूरी बस्ती खाली हो गई। बड़ी संख्या में लोग मेन रोड पर आ गए। एसडीएम मनोज उपाध्याय, तहसीलदार समेत शाहजहांनाबाद थाने का स्टॉफ भी मौके पर पहुंचा। हालांकि रात 9 बजे बाद असर कम होने लगा। रहवासी आसिफ अली ने बताया कि शाम 6 बजे बाद ज्यादा दिक्कतें हुईं।





कलेक्टर बोले माइनर फॉल्ट था सुधार लिया

मौके पर पहुंचे कलेक्टर अविनाश लवानिया ने बताया कि पानी का डिस्चार्ज होना रुटीन प्रक्रिया है। ऐसे में ये छोटा सा माइनर फॉल्ट हो गया है। क्लोरीन का टैंक लीक हो गया था। अच्छी बात ये है कि कोई गंभीर घायल नहीं है। फॉल्ट को भी सुधार लिया गया है। फिलहाल घबराने की बात नहीं है।

#MPNews #BreakingNews #bhopalnews #BhopalGasTragedy #gasleak #bhopalcity

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *