FIFA World Cup: कैमरून ने ब्राजील को हराकर रचा इतिहास, स्विट्जरलैंड प्री-क्वार्टर फाइनल में
फीफा वर्ल्ड कप 2022 में ब्राजील को ग्रुप-स्टेज के अपने अंतिम मुकाबले में कैमरून के खिलाफ 0-1 से हार का सामना करना पड़ा. इस जीत के बावजूद कैमरून अगले दौर में जगह नहीं बना पाया. वहीं ब्राजील पहले ही प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुका था. ग्रुप-जी से ब्राजील के अलावा स्विट्जरलैंड ने अगले दौर में जगह बनाई.
फीफा वर्ल्ड कप 2022 में पांच बार की चैम्पियन ब्राजील को ग्रुप-स्टेज के अपने अंतिम मुकाबले में कैमरून के खिलाफ 0-1 से हार का सामना करना पड़ा. कैमरून की जीत के हीरो विन्सेंट अबूबकर रहे जिन्होंने स्टॉपेज टाइम से कुछ मिनट पहले मैच का इकलौता गोल दागा. कैमरून विश्व कप के इतिहास में ब्राजील को हराने वाला पहला अफ्रीकी देश बन गया. हालांकि इस जीत के बावजूद कैमरून की टीम अगले राउंड में नहीं पहुंच पाई
ब्राजील पहले ही प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुका है ऐसे में उसने इस मुकाबले में बेंच स्ट्रेंथ को आजमाया था जो उसके हार की मुख्य वजह रही. देखा जाए तो ब्राजील ने 24 साल बाद ग्रुप-स्टेज में कोई मुकाबला गंवाया है. इससे पहले साल 1998 के वर्ल्ड कप में उसे नार्वे के खिलाफ 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था. अब प्री-क्वार्टर फाइनल में ब्राजील का सामना साउथ कोरिया से होगा.
देखा जाए तो मौजूदा वर्ल्ड कप में यह पहली बार नहीं हुआ को किसी टीम को उलटफेर का शिकार होना पड़ा हो. ब्राजील से पहले अर्जेंटीना, जर्मनी, बेल्जियम, स्पेन, पुर्तगाल और फ्रांस जैसी टीमें इस विश्व कप में उलटफेर का शिकार हो चुकी हैं. वर्ल्ड नंबर-2 बेल्जियम और चार बार की चैम्पियन जर्मनी तो उलटफे
स्विट्जरलैंड भी अगले दौर में
उधर ग्रुप-जी के एक अन्य मुकाबले में स्विट्जरलैंड ने सर्बिया को 3-2 से हराकर प्री-क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई जहां उसका सामना स्विट्जरलैंड से होगा. स्विट्जरलैंड की ओर से शेरदान शकिरी (20वें मिनट), ब्रील एमबोलो (44वें मिनट) और रेमो फ्रयूलर (48वें मिनट) ने गोल दागे. वहीं सर्बिया की ओर से एलेक्जेंडर मित्रोविक ने 26वें और दुसान व्लानहोविच ने 35वें मिनट में स्कोर किया.
कैमरून के खिलाफ हार के बावजूद ब्राजील अपने ग्रुप-जी में 6 अंकों के साथ टॉप पर रही. स्विट्जरलैंड के भी छह अंक रहे लेकिन ब्राजील के मुकाबले खराब गोल अंतर के चलते उसने दूसरा स्थान हासिल किया. कैमरून की टीम चार अंकों के साथ तीसरे और सर्बिया एक प्वाइंट के साथ चौथे नंबर पर रहा.