Screenshot_20221020-094851_Faceb

बुखार आया उल्टी-दस्त हुए और हो गई मौत, 5 अस्पताल में भर्ती, गांव पहुंचा स्वास्थ्य अमला

अनूपपुर. अनूपपुर जिला मुख्यालय से 15 किमी दूर ग्राम पंचायत लखनपुर के बैगा बाहुल्य पचरीपानी टोला में उल्टी दस्त का प्रकोप है। उल्टी-दस्त से एक ग्रामीण की मौत हो चुकी है। वहीं पांच अन्य को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।




स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने गांव में पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया है। मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एससी राय ने क्षेत्र की एएनएम को एक सप्ताह तक स्थिति पर नजर बनाए रखने तथा टोले में साफ-सफाई के साथ पेयजल व्यवस्था की शुद्धता के लिए कार्य करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही ग्रामीणों से भी ये अपील की गई है कि पीने का पानी उबालकर ही पीयें।




गांव में उल्टी दस्त का प्रकोप जानकारी के अनुसार गांव बैहार निवासी 28 वर्षीय रजन बैगा अपने ससुर की मृत्यु पर राखफूल के लिए पचरीपानी आया हुआ था। बताया जाता है कि वह विगत दो-तीन दिनों से बुखार तथा उल्टी दस्त से पीड़ित था। मंगलवार की शाम अस्पताल लाने के लिए एंबुलेंस को सूचना दी गई किंतु एंबुलेंस के पहुंचने के पूर्व ही उसकी मौत हो गई। इसके बाद गांव में अन्य लोगों को उल्टी दस्त की शिकायत होने पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।




जिनका उपचार वरिष्ठ चिकित्सकों की निगरानी में किया जा रहा है। वहीं सीएमएचओ डॉ. एससी राय, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण शर्मा, जैतहरी जनपद अध्यक्ष राजीव सिंह ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया गया तथा ग्रामीणों से बातचीत कर उल्टीदस्त एवं अन्य तरह की बीमारियों से पीडि़त बैगा समाज के ग्रामीणों का उपचार कर दवा वितरण किया गया।





स्थिति पर नजर रखने के निर्देश मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एससी राय ने क्षेत्र की एएनएम को एक सप्ताह तक स्थिति पर नजर बनाए रखने तथा टोले में साफ-सफाई के साथ पेयजल व्यवस्था की शुद्धता के लिए कार्य करने के निर्देश दिए हैं।




इस संबध में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण शर्मा ने बताया कि उल्टीदस्त की शिकायतों पर पीडि़तों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जहां उपचार जारी है। टोला-मोहल्ला में अन्य व्यक्तियों का परीक्षण कर औषधियां वितरित की गई है। पानी उबालकर पीने तथा अन्य जरूरी सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। क्षेत्र की एएनएम को निरंतर मानिटरिंग करने के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *